👉 पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा ने की मांग
👉 भवाली बाईपास में सड़क कटिंग का कार्य पूरा
सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी/भवाली। भवाली बाईपास के दो फेस में सड़क कटिंग का कार्य लगभग पूरा होने वाला है। जिसके बाद भवाली को आए दिन लगने वाले जाम से मुक्त करने के लिए सेनेटोरियम (T.B.Sanatorium, Bhowali, Nainital) से अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग (Almora NH) की तरफ एक पुल निर्माण की आवश्यकता महसूस की जा रही है। इस संदर्भ में पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा ने शासन से अतिशीघ्र पुल निर्माण का काम शुरू करवाने की मांग की है।
पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा ने केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट को एक ज्ञापन भेजा है। जिसमें उन्होंने कहा कि भवाली बाईपास फेस 01 एवं फेस 02 में सड़क कटिंग का काम लगभग पूरा हो चुका है। अब यहां सेनेटोरियम से अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग की तरफ एक पुल निर्माण की आवश्यकता है। जो भवाली बाईपास को जोड़ने का कार्य करेगा।
ज्ञापन में उन्होंने कहा कि अस्थाई खण्ड लोक निर्माण विभाग भवाली के द्वारा निर्माणाधीन भवाली बाईपास को राष्ट्रीय राज मार्ग अल्मोडा से जोड़ने के लिए केन्द्रीय सड़क निधि (सीआरएफ) में भी उक्त पुल निर्माण कार्य को शामिल कराया गया। जिसके लए वह शासन के आभारी हैं।
पालिकाध्यक्ष ने कहा कि यहां पुल का निर्माण होने से भवाली नगर को जाम की समस्या से निजात मिल जायेगी। वहीं, आने वाले पर्यटन सीजन में पर्यटकों के साथ आम जन को भी इस बाईपास निर्माण का पूर्ण लाभ मिल सकेगा। उन्होंने आग्रह किया कि अतिशीघ्र भवाली सेनेटोरियम से अल्मोड़ा एनएच को जोड़ने वाले पुल को शासन स्तर पर स्वीकृति प्रदान की जाये।