बागेश्वर। उत्तरायणी मेले-2021 को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु पुलिस लाईन बागेश्वर में जिलाधिकारी विनीत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने द्वारा संयुक्त रूप से पुलिस ब्रीफिंग की गयी। ब्रीफिंग के दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा मेला ड्यूटी में नियुक्त समस्त पुलिस बल को मेले के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
ब्रीफिंग के दौरान जिलाधिकारी ने मेला ड्यूटी में नियुक्त समस्त पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गयी है उसका निर्वहन सजकता के साथ करें तथा सभी पुलिस कर्मियों को कोविड-19 संक्रमण से बचाव एवं नियंत्रण हेतु भारत सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय। इस संबंध में किसी भी प्रकार की कोई कोताही एवं ढिलाई न बरती जाए।
पुलिस अधीक्षक ने बताया गया कि उत्तरायणी मेले को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु सुरक्षा की दृष्टि से सम्पूर्ण मेला क्षेत्र को 2 जोन व 6 सेक्टर में विभाजित किया गया है, जिसमें 2 अस्थाई चौकियां भेटिया पड़ाव पुलिस चौकी और सरयू बगड़ पुलिस चौकी बनायी गयी हैं। जिला प्रशासन की ओर से उप जिलाधिकारी बागेश्वर योगेन्द्र सिंह को मेलाधिकारी नियुक्त किया गया है तथा पुलिस की ओर से सम्पूर्ण मेले के प्रभारी क्षेत्राधिकारी बागेश्वर विपिन चन्द्र पन्त होंगे। सम्पूर्ण मेले की सुरक्षाध्यातायात व्यवस्था हेतु 2 पुलिस उपाधीक्षक, 1 निरीक्षक एवं उपनिरीक्षक से आरक्षी स्तर के कर्मी नियुक्त किये गये हैं।
उन्होंने कहा कि मेला मकर संक्रांति के अवसर पर धार्मिक अनुष्ठान को सकुशल सम्पन्न कराए जाने हेतु लगन एवं ढ़ता, शालीनता का परिचय देते हुए पुलिस कर्मी ड्यूटी करें तथा मेले के दौरान अराजक तत्वों, महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले के विरूद्ध पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही की जाएगी। आमजन की सहायता हेतु सरयू बगड़ में खोया-पाया केन्द्र अस्थार्इ चौकी स्थापित की गई है, जहां से किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही कर लोगों की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण किया जाएगा। ब्रीफिंग के दौरान अजय कुमार आर्या, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लार्इन बागेश्वर द्वारा मेला ड्यूटी में नियुक्त समस्त अधिकारी व कर्मचारियों को उनके ड्यूटी स्थानों व अन्य व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक बताया गया तथा उक्त सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी बागेश्वर एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर द्वारा भी पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
ब्रीफिंग के दौरान उपजिलाधिकारी बागेश्वर योगेन्द्र सिंह, क्षेत्राधिकारी बागेश्वर विपिन चन्द्र पन्त, क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ राजन सिंह रौतेला, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर डी.आर. वर्मा, जोनल मजिस्ट्रेट/सेक्टर मजिस्ट्रेट व अन्य प्रशासनिक अधिकारी तथा मेला ड्यूटी में नियुक्त समस्त पुलिस बल मौजूद रहा।
मेले के दौरान यातायात सम्बन्धित महत्वपूर्ण बिन्दु :-
1-विकास भवन रोड से कोर्इ भी हल्के वाहन नुमार्इशखेत में प्रवेश नहीं करेंगे।
2-मेला अवधि के दौरान विकास भवन रोड, काण्डा रोड व मस्जिद वाले मार्ग से कोर्इ भी मोटर साइकिल व अन्य वाहन प्रवेश नहीं करेंगे।
3-वाहनों की पार्किंग हेतु बनाये गये पार्किंग स्थलों में ही वाहन पार्क किये जायेंगे।
पार्किंग व्यवस्था –
1-कपकोट, भराड़ी, रीमा क्षेत्र से आने वाले समस्त वाहनों के लिए- डिग्री कॉलेज मैदान।
दोपहिया पार्किंग-
1-गरूड़ रोड से आने वाले वाहनों के लिए- कमो स्टेशन।
2-ताकुला रोड से आने वाले वाहनों के लिए- जवाहर सिंह पार्किंग।
3-भराड़ी रोड से आने वाले वाहनों के लिए- प्रकटेश्वर मन्दिर, शिवार्क होटल के सामने।
4-काण्डा रोड से आने वाले वाहनों के लिए- करन रेस्टोरेन्ट के सामने।