HomeUttarakhandAlmoraप्रेरक कदम: अल्मोड़ा जिले के तीन युवाओं ने मिलकर बढ़ाया स्वरोजगार का...

प्रेरक कदम: अल्मोड़ा जिले के तीन युवाओं ने मिलकर बढ़ाया स्वरोजगार का कदम और सोमेश्वर में किया ‘एनडीआर इंटरप्राइजेज’ का शुभारंभ, सौर ऊर्जा संबंधी कारोबार से खोलेंगे रोजगार के द्वार

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

अल्मोड़ा जनपद के तीन युवाओं ने मिलकर स्वरोजगार की दिशा में एक प्रेरणादायी कदम उठाया है। तीनों कंपनी में कार्य कर रहे थे और अब उन्होंने साझा तरीके से न्यू डे राइजिंग (एनडीआर) इंटरप्राइजेज नाम की संस्था खोलकर सोमेश्वर से स्वरोजगार का श्रीगणेश कर लिया। सोमवार को सोमेश्वर में विधायक ​प्रतिनिधि भुवन जोशी ने बतौर मुख्य अतिथि एनडीआर इंटरप्राइजेज का ​उद्घाटन किया। इस संस्था के जरिये सौर ऊर्जा उपकरणों का बिजनेस होगा। खास बात यह है कि एनडीआर इंटरप्राइजेज सिर्फ इन युवाओं के रोजगार तक सीमित नहीं रहेगी, ​बल्कि निकट भविष्य में कारोबार को पहाड़ में फैलाकर कई युवाओं के लिए रोजगार के द्वार भी खोलने का लक्ष्य है।
ये तीन युवक हैं— चौखुटिया के नरेंद्र नेगी चौखुटिया, महतगांव (हवालबाग) के दिनेश मेहता तथा ग्वालाकोट सोमेश्वर के रवींद्र रजवार, जिन्होंने मिलकर एनडीआर इंटरप्राइजेज की शुरूआज की है। उन्होंने बताया कि एनडीआर इंटरप्राइजेज का लक्ष्य सिर्फ खुद के रोजगार तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि उनका लक्ष्य पहाड़ के गांव—गांव तक सौर ऊर्जा का उपयोग कराना, इसके लिए लोगों को प्रेरित करना और कारोबार को पूरे पहाड़ में फैलाकर अधिकाधिक युवाओं के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करना है। इसके अलावा प्रदूषण मुक्त पर्यावरण का लक्ष्य भी प्राथमिकता में रहेगा। एनडीआर इंटरप्राइजेज के जरिये सौर ऊर्जा संबंधित विविध उपकरण व उत्पादों की बिक्री होगी और ऐसे उपकरणों की मरम्मत भी होगी।
सोमवार को सोमेश्वर में मुख्य अतिथि के रूप में सोमेश्वर विधायक प्रतिनिधि भुवन जोशी ने एनडीआर इंटरप्राइजेज का रिबन काटकर कर उद्घाटन किया और शुभकामनाएं देते हुए स्वरोजगार की दिशा में युवाओं के कदम की सराहना की। इस मौके पर दीपांशु खाती, अजय मेहता, पंकज मेहता, मैगड़ी के उप प्रधान भगवत भोज, प्रदीप रजवार, राजू रजवार, पान सिंह अल्मियां व दीप बोरा आदि शामिल रहे। ये हैं एनडीआर इंटरप्राइजेज के उत्पाद:: सोलर वाटर हीटर, सोलर स्ट्रीट लाइट सिस्टम, सोलर होम लाइट सिस्टम, सोलर इंवर्टर, सोलर टार्च, सोलर लालटेन व सोलर एलईडी बल्व।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments