जीआईसी ढोकाने में NCC को मिली मान्यता, अगले सत्र से NCC Unit

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी। अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज ढोकाने में रक्षा मंत्रालय भारत सरकार के ट्रेनिंग डिवीजन द्वारा NCC Senior Division की 100 सीटों की…

NCC

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी। अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज ढोकाने में रक्षा मंत्रालय भारत सरकार के ट्रेनिंग डिवीजन द्वारा NCC Senior Division की 100 सीटों की मान्यता प्रदान की गयी है। आगामी सत्र अप्रैल 2024 से विद्यालय में एनसीसी इकाई प्राम्भ हो जायेगी।

विद्यालय के प्रधानाचार्य बी के सिंह ने सीएनई को बताया कि अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज ढोकाने, नैनीताल (ATAL UTKRISHT GOVT INTER COLLEGE) को एनसीसी सीनियर डीविजन की 100 सीटों की मान्यता प्रदान की गयी है। मंत्रालय के सचिव रघुनंदन सिंह द्वारा 15 मार्च 2024 को जारी स्वीकृति पत्र के अनुसार विद्यालय में अगले सत्र (अप्रैल 2024) से ही एनसीसी की इकाई प्रारम्भ हो जायेगी।

विद्यालय में एनसीसी (NCC) स्वीकृत होने पर प्रधानाचार्य बी के सिंह ने हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होने बताया की विद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को इसका समुचित लाभ मिल सकेगा।एनसीसी विंग स्वीकृत कराने में क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं ललित सुयाल, रमेश चन्द्र सुयाल, मदन मोहन सुयाल, अंकित सुयाल, अंकित पाण्डे, दान सिंह नेगी, विद्यालय के पीटीए अध्यक्ष मोहन सिंह छिमवाल एवं एसएमसी अध्यक्ष तरूण काण्डपाल एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने विशेष सराहनीय प्रयास किया।

NCC
NCC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *