Covid-19NainitalUttarakhand
हल्द्वानी न्यूज : नाजिम करीम ने उमेश बिनवाल को सौंपे मास्क व सैनेटाइजर
हल्द्वानी। आज केआर संस लाईफ साइंसेज के मालिक नाजिम करिम की ओर से सामाजिक कार्यकर्ता उमेश बिनवाल को गरीब असहाय लोगों में वितरित करने के लिए सेनेटाइजर और मास्क भेंट किए गए। उमेश बिनवाल कोरोना महामारी के दौर में लगातार गरीब असहाय लोगों को मास्क और सेनेटाइजर वितरित कर रहे हैं।
उमेश बिनवाल ने कहा कि ऐसे लोग समाज को आइना दिखाने का काम करते हैं। जो समाज को धर्म और जाति के नाम पर बांटने का काम करते हैं। ऐसे लोग आज भी सामाजिक लोगों या सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से जनता तक अपनी राहत सामग्री पहुँचाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नाजिम करिम की ओर से ऐसी ही सहायता पूरे लाॅकडाउन और कोरोना के खत्म होने तक जारी रहेगी।