सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: शोरुम से धोखाधड़ी से स्कूटी क्रय करने वाले नटवरलाल को पुलिस ने दबोच लिया है और स्कूटी बरामद कर ली। आरोपी ने स्कूटी खरीदी और ऐसे बैंक एकाउंट का चेक थमा दिया, जिसमें धन ही नहीं है। इसके बाद फोन स्विच आफ कर लिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वादी भुवन चन्द्र तिवारी ने कोतवाली अल्मोड़ा में तहरीर दी कि 17 अगस्त 2023 को वीरेन्द्र सिंह बिष्ट पुत्र हरीश सिंह बिष्ट निवासी खाड़ी सुनार, सोमेश्वर अल्मोड़ा ने तिवारी मोटर्स बाईपास लक्ष्मेश्वर शोरुम में आकर एक स्कूटी खरीदी और उसके एवज एक चेक दिया, लेकिन जब इस चेक से धन की निकासी के लिए बैंक पहुंचे, तो पता चला कि उस खाते में धन नहीं है। इसके बाद वीरेन्द्र सिंह बिष्ट से सम्पर्क करने के लिए मोबाइल पर काल की, तो उसका मोबाइल लगातार बंद आ रहा है। इस तहरीर के आधार पर कोतवाली अल्मोड़ा में धारा 420 भादवि के तहत एफआईआर पंजीकृत की गयी।
इसके बाद प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरुण कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने सुरागरसी पतारसी की और आरोपी वीरेन्द्र सिंह बिष्ट को कोसी—सोमेश्वर रोड में दौलाघट तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से धोखाधड़ी से खरीदी स्कूटी बरामद कर ली। पुलिस टीम में एनटीडी चौकी प्रभारी बिशन लाल व कांस्टेबल सूरज प्रकाश शामिल रहे।