150 वर्ष पूर्ण होने पर हुआ गरिमामय आयोजन
सीएनई रिपोर्टर रानीखेत : स्व. जय दत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रानीखेत ने राष्ट्रीय गीत ‘वन्दे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शासन के निर्देशानुसार एक भव्य एवं गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम देशभक्ति और राष्ट्रीय चेतना को समर्पित रहा, जिसका उद्देश्य युवाओं को राष्ट्रीय गीत के महत्व से परिचित कराना था।
कार्यक्रम का शुभारंभ ठीक प्रातः 10 बजे राष्ट्रीय ध्वज के समक्ष राष्ट्रीय गीत ‘वन्दे मातरम्‘ के सामूहिक गायन के साथ हुआ। यह क्षण उपस्थित सभी लोगों के लिए गर्व और भावनात्मकता से भरा था।
इस अवसर पर, महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. पुष्पेश पांडे ने विद्यार्थियों और अन्य उपस्थित जनों को संबोधित किया। उन्होंने ‘वन्दे मातरम्’ के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और भावनात्मक महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने दृढ़तापूर्वक कहा कि यह गीत भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की आत्मा रहा है और आज भी यह प्रत्येक नागरिक के भीतर देशभक्ति की भावना को सशक्त करता है।
एनसीसी कैडेट्स ने रखी विचार गोष्ठी
कार्यक्रम के अगले चरण में, एन.सी.सी. की 24 यू.के. बटालियन द्वारा एक विचार गोष्ठी आयोजित की गई। इस गोष्ठी में एनसीसी कैडेट्स ने राष्ट्रीय एकता, देशभक्ति और देश के विकास में युवा शक्ति की भूमिका जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अपने प्रेरणादायक विचार प्रस्तुत किए।
गोष्ठी में महाविद्यालय के अध्यापकगण, बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ एवं एन.एस.एस. स्वयंसेवकगणों की सक्रिय भागीदारी रही। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के सामूहिक गायन के साथ हुआ, जिसने पूरे वातावरण को देशभक्ति के रंग से भर दिया। यह आयोजन न केवल एक उत्सव था, बल्कि राष्ट्रीय मूल्यों और संस्कृति के प्रति समर्पण का प्रतीक भी बना।

