HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा: मिनी स्टेडियम में तैयार होंगे राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी-...

अल्मोड़ा: मिनी स्टेडियम में तैयार होंगे राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी- रेखा

👉 खेल मंत्री ने किया सोमेश्वर विधानसभा के रैत में खेल मैदान का शिलान्यास
👉 97.89 लाख रुपए की लागत से बनेगा सुविधाजनक क्रीड़ा स्थल

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: प्रदेश की खेल मंत्री रेखा आर्या ने बुधवार को सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र के रैत में मिनी स्टेडियम का शिलान्यास किया। इस मिनी स्टेडियम का निर्माण 97.89 लाख रुपए की लागत से किया जा रहा है। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि प्रदेश के कोने कोने में खेल सुविधाएं पहुंचाना उनका प्राथमिक लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि यह मिनी स्टेडियम राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार करेगा।

मंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों ने सोमेश्वर में खेल मैदान के नाम पर महज जमीन की खानापूरी की, लेकिन मौजूदा सरकार ने ​​सोमेश्वर में स्टेडियम का सपना पूरा किया है। खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि उच्च स्तरीय खेल सुविधा वाला मिनी स्टेडियम बनने के बाद इस क्षेत्र से राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के तैयार होने का रास्ता साफ होगा। इस मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष महेश नयाल समेत अन्य जनप्रतिनिधि तथा लोग उपस्थित रहे।
एक्स-रे मशीन का लोकार्पण

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने बुधवार को सोमेश्वर में नवनिर्मित उप जिला अस्पताल में एक्स-रे मशीन का लोकार्पण किया। जहां उन्होंने कहा कि जल्द ही यह अस्पताल अपनी पूरी क्षमता के साथ संचालित होने जा रहा है, इसके बाद क्षेत्र की जनता को स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ी सुविधा मिलेगी। मंत्री ने कहा कि अस्पताल का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है और यहां स्टाफ की नियुक्ति संबंधी औपचारिकताएं पूरी करने की तैयारी चल रही है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments