देहरादून। उत्तराखंड से राज्यसभा की एक सीट के लिए हुए चुनाव में एकमात्र भाजपा प्रत्याशी नरेश बंसल निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिए गए हैं। आज नाम वापसी के बाद उनके नाम का विधिवत ऐलान कर दिया गया। शाम चार बजे विधानसभा के प्रभारी सचिव एवं रिटर्निंग अफसर मुकेश सिंघल ने उनके निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की। बंसल ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बंशीशर भगत, कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय की मौजदूगी में निर्वाचन प्रमाणपत्र ग्रहण किया।
ब्रेकिंग न्यूज : उत्तराखंड की नव्या पांडे और कृृष्णा सना की जोड़ी ने जीता वर्ल्ड जूजित्सू ई—चैंपियनशिप में गोल्ड
उत्तराखंड से एक राज्यसभा सदस्य की इसी महीने 25 को खाली हो जाएगी। अब तक इस सीट से कांग्रेस के राजबब्बर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। भाजपा के विधानसभा में प्रचंड बहुमत को देखते हुए कांग्रेस ने इस चुनाव में अपना प्रत्याशी भी मैदान में नहीं उतारा।
बागेश्वर ब्रेकिंग :सोशल मीडिया में अराजकता चरम पर, पत्रकारों को ट्रोल कर रहा ‘इंडियन आर्मी में सबका बाप’
इस मौके बंसल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत समेत भाजपा नेतृत्व के प्रति आभार जताया।
ब्रेकिंग उत्तराखंड : नरेश बंसल निर्विरोध पहुंचे राज्य सभा, उनकी जीत का ऐलान
देहरादून। उत्तराखंड से राज्यसभा की एक सीट के लिए हुए चुनाव में एकमात्र भाजपा प्रत्याशी नरेश बंसल निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिए गए हैं। आज…