हल्द्वानी। नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हृदयेश ने 10 साल सितारगंज से विधायक रहे नारायण पाल को सितारगंज जाने से रोके जाने पर अपनी घोर नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने पूर्व विधायक व प्रदेश कांग्रेस कमेटी में उपाध्यक्ष नारायण पाल जी अपनी कार द्वारा हल्द्वानी से अपनी विधानसभा सितारगंज जा रहे थे तभी पुलिस प्रशासन द्वारा उन्हें बॉर्डर पर सितारगंज जाने से रोका। उनके अनुसार नारायण पाल द्वारा पुलिस प्रशासन से अनुरोध किया गया कि उनके पास सितारगंज जाने का उपयुक्त पास है परंतु पुलिस प्रशासन ने उपयुक्त पास होने के बावजूद भी नारायण पाल को सितारगंज जाने से रोक दिया। उन्होंने कहा है कि एक जनप्रतिनिधि के साथ इस तरह का व्यवहार निंदनीय है और मैं इसकी घोर निंदा करती हूं और इस परिपेक्ष में वे संबंधित जिलाधिकारी से तत्काल कार्रवाई की मांग करती हैं।
ब्रेकिंग न्यूज : नारायण पाल को सितारगंज जाने से फिर रोका गया, इंदिरा ने जताई आपत्ति
हल्द्वानी। नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हृदयेश ने 10 साल सितारगंज से विधायक रहे नारायण पाल को सितारगंज जाने से रोके जाने पर अपनी घोर नाराजगी…