— 10 सितंबर से होगा महोत्सव का आगाज
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
रामलीला मंच नुमाइशखेत में आयोजित होने वाले नंदाष्टमी महोत्सव का कार्यक्रम घोषित हो चुका है। महोत्सव समिति के अध्यक्ष मनोज पांडेय ने बताया कि इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते महोत्सव सादगी के साथ मनाया जाएगा।
10 सितंबर को महोत्सव का आगाज कदली वृक्ष आमंत्रण के साथ होगा। शाम को समिति के सदस्य समीपवर्ती गांव जाकर मूर्ति निर्माण के लिए कदली वृक्ष को आमंत्रित करेंगे। 11 सितंबर की सुबह कदली वृक्ष को महोत्सव स्थल पर लाया जाएगा। 12 और 13 सितंबर को मां नंदा और सुनंदा की मूर्तियों का निर्माण किया जाएगा। 14 सितंबर को मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा के साथ पूजा और भजन कीर्तन कार्यक्रम शुरु होंगे। 15 और 16 सितंबर को भी कथा वाचन और भजन संध्या का कार्यक्रम होगा।
इसके बाद 17 सितंबर को रामलीला मंच से सरयू नदी तक डोला भ्रमण होगा। सरयू में ब्रह्मकपाली शिला के समीप मूर्तियों के विसर्जन के साथ ही महोत्सव का समापन होगा। मेला समिति ने महोत्सव में आने वाले श्रद्धालुओं से कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है।