HomeUttarakhandUdham Singh Nagarनानकमत्ता : एनएसएस का सात दिवसीय विशेष शिविर का सफल समापन

नानकमत्ता : एनएसएस का सात दिवसीय विशेष शिविर का सफल समापन

नानकमत्ता | नगर में स्थित श्री गुरुनानक देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा पोषित ग्राम गढ़ीपट्टी में आयोजित एनएसएस का सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह शनिवार को हुआ।

मुख्य अतिथि कमल कुमार जिंदल,विशिष्ट अतिथि स. चरनजीत सिंह, डॉ. मनिंदर सिंह गुलाटी, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सीता मेहता, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. इंदु बाला रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. सीता मेहता, तथा मंच का संचालन तेज प्रकाश जोशी व शोभा बोरा ने किया। मुख्य अतिथि कमल जिंदल ने अपने जीवन के अनुभवों को शेयर करते हुए विद्यार्थियों तथा एन एस एस वॉलिंटियर्स को प्रेरणादायी उद्बोधन दिया।

विशिष्ट अतिथि स. चरनजीत सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि जीवन में सफल होने के लिए अनुशासन और विनम्रता आवश्यक है, विद्यार्थी जीवन को एक उद्देश्य से जीना ही सच्ची सफलता है। प्राचार्य डॉ. सीता मेहता ने विद्यार्थियों को स्व अनुशासन के साथ अपने निर्धारित सपने को प्राप्त करने की बात कही उन्होंने बताया विद्यार्थी को अपने परिवेश एवं संगति से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। अच्छी संगति से विद्यार्थी का जीवन सफल होता है।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ. इंदु बाला ने विद्यार्थियों को अनुशासन के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की बात कही तथा देश हित में अपना सर्वोच्च त्याग करने की बात कही तथा गीता के संदेश को जीवन में ढालकर कर्म योगी बनकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की बात कही एवं शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा सात दिवस में शिविर की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी एवं स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं को शिविर को सफल बनाने के लिए शुभकामनाएं दी।

एनएसएस वालंटियर जसपाल, कमलजीत, अरविंद कुमार, महिमा कन्नोजिया, शिवांगी जोशी, शीला भट्ट, सविता, हर्षित पोखरिया, बंकिम रॉय, कुलदीप, रिम्पी कौर आदि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर स्टाफ सदस्य डॉ. राजेश कुमार सिंह, गोपाल सिंह, पंकज सिंह बोहरा, मनोज कुमार, प्रिया कुमारी, कामनी राणा,रोशन कुमार, हरविंदर सिंह, अफ्शा खान, प्रिया थापा, आरती राणा, नीमा गोस्वामी, पूनम राणा, दुर्गानाथ गोस्वामी, देव राम उपस्थित रहे। कार्यक्रम में महाविद्यालय के एनएसएस इकाई के स्वयंसेवियों ने भाग लिया।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments