हल्द्वानी। हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने ढाई किलो से ज्यादा चरस के साथ एक नशे के सौदागर को दबोचा है। कोतवाली पुलिस के बहुउद्देशीय भवन में अपर पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी मुक्तेश्वर से 2 किलो 770 ग्राम चरस लेकर हल्द्वानी आ रहे दमुवाढूंगा के हेमचंद्र भट्ट को पुलिस ने आल्टो कार समेत रास्ते में चेकिंग के दौरान उसे गिरफ्तार किया गया। भट्ट ब्रेकरी का मालिक भी है।
एएसपी चंद्रा ने बताया कि उप निरीक्षक त्रिभुवन जोशी, आरक्षी जगदीश राठौर, रमेश कांडपाल, गिरीश व नवीन राणा द्वारा चंबल पुल मुखानी के पास एक कार सं- UK 04 AD 4979 (ALTO) को रोककर चैक किया गया तो संदिग्धता के आधार पर वाहन व व्यक्ति की चेकिंग के दौरान वाहन में बैठे व्यक्ति निवासी मुक्तेश्वर के वाहन को चैक कर कब्जे से 2 किलो 770 ग्राम चरस बरामद किया गया। जिन्हें आज न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत भेजा जायेगा।
देखिए, मौत के मुंह से वापस आया यह आदमी, ITBP बनी देवदूत
इसके साथ एक और व्यक्ति की संलिप्तता पाई गई है, हालांकि अपर पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्रा का कहना है कि आरोपी की तस्करी के दौरान तीन बार उस व्यक्ति से बात हुई है। लिहाजा अभी पुलिस जांच कर रही है। भट्ट हल्द्वानी में इस चरस को 6 सौ रुपये तोला के हिसाब से बेचता है। बरामद चरस की अनुमानित कीमत 1लाख62 हजार रुपये आंकी जा रही है।
जोशीमठ हादसा अपडेट 1: अब तक मिले 18 शव, लापता लोगों का आंकड़ा हुआ 202