BageshwarUttarakhand
बागेश्वर न्यूज : धपोला शेरा में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता नमन हार्ड वेयर धपोली ने जीती, रविंद्र मैन आफ मैच बने
बागेश्वर। 6 जनवरी से चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट धपोला शेरा में फाइनल मुकाबला आज विजयपुर और नमन हार्डवेयर धपोली के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नमन हार्डवेयर धपोली की टीम 91 रन बनाकर 14 ओवर में ऑल आउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करते हुए विजयपुर की टीम ने 91 रन बना लिए। इसके बाद मैच सुपर ओवर में चला गया। इसके बाद एक ओवर का मैच खेला गया। जिसमें विजयपुर ने 2 विकेट गंवाकर 4 रन बनाए। नमन हार्डवेयर धपोली ने बिना विकेट गंवाए 5 रन बनाकर ट्राफी अपने नाम कर ली। रविंद्र मैन ऑफ द मैच रहे।
पीरूल से दहकेंगी सेंचुरी की भट्टी, ग्रामीणों की होगी कमाई