ज्योति भल्ला
नालागढ़। एक तरफ जहां सरकार व प्रशासन लोगों से कोरोना नामक घातक बीमारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क लगाना जरूरी के लिए बड़े-बड़े अभियानों के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रही है। वहीं दूसरी ओर नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक कृष्ण लाल ठाकुर अपने समर्थकों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग की सरेआम धज्जियां उड़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
आपको बता दें कि पूर्व विधायक कृष्ण लाल ठाकुर रडियाली पंचायत में सीएम जयराम ठाकुर द्वारा किए जाने वाले स्वच्छ्ता कैफे का ऑनलाइन उद्घाटन समारोह में शामिल हुए थे।
सीएम जयराम ठाकुर द्वारा ऑनलाइन स्वच्छता कैफे का उद्घाटन किया गया था, लेकिन पूर्व विधायक कृष्ण लाल ठाकुर अपने समर्थकों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए सरेआम दिखाई दिए। उद्घाटन समारोह में पूर्व विधायक, उनके समर्थक और कुछ अधिकारी फोटो खिंचवाने के लिए इतने लीन होगए कि उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रहा।
हालांकि प्रशासन द्वारा लोगों से अपील की गई कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूरी है और मास्क लगाना भी जरूरी है प्रशासन द्वारा लोगों से कहा गया कि अब औद्योगिक क्षेत्र बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ के सारे बार्डर खोल चुके हैं और जाहिर सी बात है कि लोगों की आवाजाही बढ़ेगी और हो सकता है कोरोना के केस भी बढ़ें।
हिमाचल की खबरें मोबाइल पर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करे https://chat.whatsapp.com/FdXfaGaJxHuIJXXUxifzRb
इसलिए एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर ने तहसीलदार, पुलिस विभाग को जो भी सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क ना लगाने वालों के खिलाफ सख्ती से पेशा कर चालान काटने के निर्देश दे दिए गए हैं। लेकिन यहां पर सबसे बड़ा सवाल यही उठता है कि जब नेता ही नियमों का पालन न करे तो आम जनता में क्या मैसेज आएगा अब देखना यही होगा कि प्रशासन द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने वालों के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाती है।