नालागढ़। स्वच्छ भारत अभियान भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया अभियान राष्ट्रीय स्तर का अभियान है। जिसका उद्देश्य गलियों सड़कों तथा बाग बगीचों को साफ सुथरा रखना है। यह अभियान भारत सरकार ने 2 अक्टूबर 2014 को शुरू किया था। इस अभियान को इन तर्ज पर आरंभ किया गया जैसा कि राष्ट्रपति महात्मा गांधी के देश को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्त कराया था, लेकिन स्वच्छ भारत का उनका सपना पूरा हुआ था। भारत सरकार ने गांधी जी ने सपने को पूरा करने के लिए सरकार ने 2 अक्टूबर 2014 को इस अभियान की नीवं रखी थी।
हर वर्ष 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत अभियान मनाया जाता है। हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी नेहरू युवा केन्द्र सोलन के द्वारा जिला युवा समन्वयक के आदेशानुसार गांधी जी के जन्मदिवस पर 2 अक्टूबर 2020 स्वच्छ भारत अभियान के तहत एक कार्यक्रम गांव माजरा डाक घर दभोटा तहसील नालागढ़ में आयोजित किया गया। जिसमें गांव माजरा के लोग आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बिंदर कौर, सुखविन्द्र कौर, कमलजीत कौर बसोट से व कुलदीप कौर रामपुर साथ में स्वस्थ विवाद उपकेंद्र रामपुर के आशा वर्कर शकुंतला देवी भी उपस्थित थीं।
नेहरू युवा केंद्र सोलन विकास खंड नालागढ़ राष्ट्रीय स्वयंसेवक अजैब सिंह ने भाग लिया जिसमें कार्यक्रम के स्वच्छता के महत्व को बताया कि जहां स्वच्छता होगी वहां किसी प्रकार का रोग नहीं आएगा। सरकार ने गांव पंचायत स्तर पर कूड़े को ठिकाने लगाने के लिए डस्टबिन लगाये है। हमें उन डस्टबिन में अपने घर के कचरे को उसमें डालना है ताकि उन से होने वाली बीमारियों से बचा जा सके।
कार्यक्रम में आशा वर्कर श्रीमति शकुंतला देवी ने भी प्रकाश डाला। अतः मैं जनसमूह व उपस्थित प्रतिनिधियों से पूरे माजरा पंचायत में स्वच्छता अभियान पर रैली का आयोजन करके लोगों को स्वच्छता अभियान के महत्व बताएं व जागरूक किया। कार्यक्रम में आंगनवाड़ी की हेल्पर राजकुमारी व गौतम कुमार गांव के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।