नालागढ़ न्यूज : कोरोना मरीजों के लिए मददगार साबित होगी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर किटें
नालागढ़। कोरोना संकट के चलते अंबुजा फाउंडेशन की ओर से अस्पताल में ऑक्सीजन किटों की कमी को देखते हुए एसडीएम नालागढ़ के माध्यम से तीन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर किटें नालागढ़ के सिविल अस्पताल को दी गई हैं। अंबुजा फाउंडेशन की मैनेजमेंट के लोगों का कहना है कि औद्योगिक क्षेत्र बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए ऑक्सीजन किटों की जरूरत रहती है क्योंकि कोरोना के मरीजों को सांस लेने की दिक्कत आती है जिसके लिए यह ऑक्सीजन किटें काफी मददगार साबित होंगी। अंबुजा फाउंडेशन के लोगों का कहना है कि सिविल अस्पताल नालागढ़ में इन किटों की जरूरत थी और अस्पताल में कीटों की जरूरत को लेकर एसडीएम नालागढ़ के माध्यम से तीन ऑक्सीजन किटें अस्पताल को दी गई हैं, जिसके कारण अस्पताल में इलाज करवाने आए मरीजों के लिए यह किटें लाभदायक सिद्ध होगी।