AccidentBreaking NewsNainitalUttarakhand

नैनीताल : खाई में गिरी पर्यटकों की कार; एक की मौत, तीन गंभीर घायल

नैनीताल | हल्द्वानी-नैनीताल मार्ग पर बल्दियाखान के पास देर रात एक कार गहरी खाई में गिर गई। हादसे में एक पर्यटक की मौत हो गई, जबकि तीन पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने सभी घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद खाई से निकाला और हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां सभी घायलों का उपचार चल रहा है। सभी पर्यटक उत्तर प्रदेश के बरेली के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि घटना देर रात करीब 12 के आसपास घटित हुई।

बरेली से नैनीताल घूमने आए थे पर्यटक

बरेली से नैनीताल घूमने आए पर्यटकों की वैगन आर कार (UP25 DD 4750) बल्दियाखान के पास अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार एक पर्यटक की मौत हो गई, जबकि तीन पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने देर रात कार के खाई में गिरने की आवाज सुनीं। जिसके बाद तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस एसडीआरएफ और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू कर सभी घायलों को खाई से बाहर निकाला। जिसके बाद घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए नैनीताल स्थित बीडी पांडे अस्पताल भेजा गया। जहां उपचार के दौरान एक पर्यटक की मौत हो गई। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष तल्लीताल रमेश बोहरा ने बताया कि पर्यटक नैनीताल घूमकर वापस बरेली लौट रहे थे। इसी दौरान ज्योलीकोट क्षेत्र में उनका वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में गिर गई।

एक की मौत, तीन गंभीर घायल

वहीं हादसे में युवराज (17) पुत्र कपिल, निवासी सिटी सब्जी मंडी बरेली, पारस रस्तोगी (18) पुत्र कैप्टन रस्तोगी, निवासी बड़ा बाजार बड़ी भौनपुर उम्र 18 वर्ष और आलोक सक्सेना (42) पुत्र ओमप्रकाश, निवासी सिटी सब्जी मंडी बरेली घायल हो गए। हादसे में मौजूम (26) पुत्र नमालूम निवासी बड़ा बाजार महौला खननू बरेली की उपचार के दौरान मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
error: Content is protected !!
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती