नैनीताल (गजब हाल) : अधिकारी ने शौचालय को कमरा बनाकर लगा दिया किराए पर, कमिश्नर रावत ने पकड़ा खेल

नैनीताल समाचार | कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत (Commissioner Deepak Rawat) बुधवार को अचानक नैनीताल के तल्लीताल बस अड्डे पहुंच गए।
जहां उन्होंने निरीक्षण के दौरान देखा कि बस अड्डे में प्राधिकरण नैनीताल द्वारा निर्मित शौचालय बनाया गया था। जिसका संचालन हेतु बायोटैक कंपनी को दिया था जिनके द्वारा उपरोक्त शौचालय को कमरे में तबदील कर अवैध रूप से परिवहन विभाग के इंर्चाज पूरन सिंह मेहरा की मिली भगत से पर्यटकों को प्रतिदिन तीन हजार के हिसाब से किराये पर दिया होना पाया गया।
जिसे कमिश्नर रावत ने गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कार्यवाही करते हुए आरएम परिवहन एवं सचिव विकास प्राधिकरण का जवाब तलब करते हुए शौचालय को अवैध रूप से कमरे में परिवर्तन किया गया था। जहां पर छ यूरियल एक महिला टॉयलेट सीट लगी हुई थी। जिसे आयुक्त ने मौके पर ही तोड़ने के आदेश देते हुए पुनः शौचालय बनाने के निर्देश दिये।
24 अगस्त को हरिद्वारजिले में स्कूल बंद- Click Now |
उत्तराखंड में फिर जारी हुआ भारी बारिश का रेड अलर्ट- Click Now |
कढ़ाई में इस तरह बनायें स्वादिष्ट वेज पुलाव Click Now |