शस्त्र अभ्यास में बेहतर प्रदर्शन पर महिला पुलिसकर्मी सम्मानित
CNE REPORTER, नैनीताल। पुलिस लाइन नैनीताल में शुक्रवार को एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी द्वारा भव्य परेड का आयोजन किया गया। इस दौरान न केवल जवानों की शारीरिक दक्षता को परखा गया, बल्कि शस्त्र संचालन (Weapon Handling) में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिला आरक्षियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन भी किया गया।

परेड के दौरान जनपद के विभिन्न थानों, पुलिस लाइन, फायर सर्विस, सीपीयू और परिवहन शाखा के जवानों ने हिस्सा लिया। एसएसपी ने जवानों की ड्रिल और शारीरिक क्षमता का बारीकी से निरीक्षण किया। विशेष रूप से महिला, पुरुष और यातायात पुलिस की अलग-अलग टोलियां बनाकर Weapon Handling का अभ्यास कराया गया।
इस अभ्यास में बेहतरीन कौशल दिखाने वाली महिला आरक्षी रेखा निखुरपा और किरन मेहता को एसएसपी ने नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
“परिस्थिति कैसी भी हो, हमेशा रहें तैयार”
जवानों को संबोधित करते हुए एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने कहा कि पुलिस बल के हर कर्मचारी को शस्त्रों के संचालन में निपुण होना चाहिए। उन्होंने विशेषकर महिला पुलिसकर्मियों का आह्वान करते हुए कहा, “महिलाएं खुद को कमजोर न समझें, अपना हौसला मजबूत रखें और शस्त्रों की पूर्ण जानकारी रखें ताकि किसी भी आपात स्थिति का डटकर सामना किया जा सके।”

वाहनों की फिटनेस और मेस का निरीक्षण
परेड के बाद एसएसपी ने सरकारी वाहनों के लॉग बुक, उनकी फिटनेस और मेंटेनेंस का जायजा लिया। उन्होंने प्रभारियों को निर्देश दिए कि सभी वाहन सड़क सुरक्षा मानकों के अनुरूप दुरुस्त होने चाहिए। इसके साथ ही पुलिस लाइन मेस का भ्रमण कर उन्होंने मेस प्रभारी को जवानों के लिए सीजनल सब्जियां और शुद्ध पहाड़ी व्यंजन परोसने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर एसपी सिटी हल्द्वानी मनोज कत्याल, एसपी नैनीताल डॉ. जगदीश चंद्र, सीओ हल्द्वानी अमित कुमार, सीओ रामनगर सुमित पांडे, सीओ नैनीताल रविकांत सेमवाल और प्रतिसार निरीक्षक हरकेश सिंह सहित सभी थाना एवं शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।

