
नैनीताल| पेंशन की निरंतरता के लिए पेंशनरों को हर साल जीवन प्रमाण पत्र अपडेट कराना होता है। इसके लिए वयोवृद्ध पेंशनर खासे परेशान रहते हैं। ऐसी स्थिति को भांपते हुए साइबर ठग जीवन प्रमाण पत्र के नाम पर पेंशनरों को कॉल कर रहे हैं। वह खुद को कोषागार कार्मिक बताते हैं।
इस संबंध में मुख्य कोषाधिकारी दिनेश कुमार राणा ने जनपद के सभी पेंशनरों को आगाह किया है। कि इस संबंध में कोषागार से पेंशनरों को जीवन प्रमाण पत्र के लिए किसी तरह का कॉल नहीं किया जाता है। यदि ऐसा कोई कॉल आता है तो संबंधित व्यक्ति के साथ अपनी कोई जानकारी साझा न करें।
मुख्य कोषाधिकारी दिनेश कुमार राणा के मुताबिक ऐसी कई शिकायतें उन्हें मिली हैं। हालांकि, अब तक किसी मामले में ठगी की सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि पेंशनरों को कॉल की जा रही। कॉल करने वाले व्यक्ति पेंशनरों से विभिन्न जानकारी मांग रहे हैं। यह लोग साइबर ठग हो सकते हैं। ऐसे में यदि कॉल आए तो इसकी जानकारी कोषागार या नजदीकी साइबर थाने में दें।
गरमपानी : दोपाखी में बारिश ने ढाया कहर, कई मकानों की हिल गई बुनियाद