📌 06 बाइकें सीज, 15 DL निरस्त
सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी। पुलिस द्वारा बीते कुछ समय से एक अभियान ‘ऑपरेशन रोमियो’ नाम से चलाया जा रहा है। जिसके तहत देर शाम पुलिस टीमें सड़कों पर निकल अराजकता फैलाने वाले तत्वों केा चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाती है। गत रात्रि रामनगर में यह अभियान चला और बड़ी संख्या पर बेवजह घूमने, शराब के नशे में हुड़दंग मचाने अथवा अन्य कानून विरुद्ध गतिविधि करने वालों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई गई।
रेट्रो साइलेंसर प्रयोग पर कार्रवाई
उक्त व्यक्तियों का चिकित्सकों की टीम द्वारा मेडिकल परीक्षण कराने के उपरांत आवश्यक कार्यवाही की गई तथा भविष्य में ऐसा कृत्य न करने की हिदायत देकर काउंसलिंग के उपरांत परिजनों के सुपुर्द किया गया। इसके अतिरिक्त रेट्रो साइलेंसर का प्रयोग कर रहे 06 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए 06 वाहन सीज किए गए।
अभियान के तहत इन तीन टीमों का किया था गठन
प्रथम टीम में थानाध्यक्ष बनभुलपुरा नीरज भाकुनी, वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रथम मौ. यूनुस, उनि भुवन चन्द्र जोशी, उनि सुनील धानिक, उनि राजकुमारी व अन्य कर्मचारीगण मय पीएसी मौजूद रहे। द्वितीय टीम में क्षेत्राधिकारी रामनगर भूपेन्द्र सिंह भण्डारी, एसएचओ अरूण कुमार सैनी, थानाध्यक्ष काठगोदाम विमल मिश्रा, वरिष्ठ उप निरीक्षक द्वितीय मनोज नयाल, उनि तारा सिंह राणा व अन्य कर्मचारीगण मय पीएसी शामिल हुए। तृतीय टीम (मेडिकल/ देखरेख टीम) में थानाध्यक्ष कालाढूगी पंकज जोशी, उनि धर्मेन्द्र कुमार, उनि गणेश जोशी व अन्य कर्म0गण मय पीएसी।
1.15 लाख का जुर्माना वसूला
जनपद में चल रही लगातार वाहन चेकिंग अभियान के अंतर्गत जनपद पुलिस द्वारा 09 नवंबर को जनपद में यातायात नियमों का पालन न करने पर 270 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए 1,15,000 रुपए जुर्माना जमा करवाया गया। 06 वाहन सीज तथा 15 वाहन चालकों के DL निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई है।