नैनीताल : नाबालिग को किराए पर स्कूटी देकर नप गया वाहन स्वामी, 36 हजार का चालान
![नैनीताल : नाबालिग को किराए पर स्कूटी देकर नप गया वाहन स्वामी, 36 हजार का चालान](https://creativenewsexpress.com/wp-content/uploads/2025/02/skuti-talital.jpg)
नैनीताल | नाबालिगों को वाहन देने के मामले लगातार सामने आ रहे है, पुलिस भी कड़ी कार्यवाही कर रही है। इसी क्रम में तल्लीताल थानाध्यक्ष रमेश बोरा पुलिस टीम के साथ डांट चौराहे पर चेकिंग कर थे कि इसी दौरान 2 नाबालिग बच्चे एक टैक्सी स्कूटी पर सवार होकर मल्लीताल की ओर जा रहे थे। जिन्हें रोका गया तो दोनों ने अपनी 16 साल बताई और बताया कि वह इंटर के छात्र हैं। स्कूटी को ₹500 प्रतिदिन किराए पर लिया था। पुलिस ने वाहन को सीज कर दिया है और 36 हजार का चालान न्यायालय में किया।
पुलिस ने वाहन स्वामी कुनाल रैशवाल पुत्र मोहन राम निवासी बिरला विद्या मंदिर के पास मल्लीताल विरुद्ध एमवी एक्ट की धारा 199 ए के तहत एफआईआर पंजीकृत की है। क्योंकि उन्होंने नाबालिग को वाहन चलाने के लिए किराये पर दिया।
SSP नैनीताल की अपील – सभी नागरिकों से अपील है कि कृपया नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने की अनुमति न दें। यह एक दंडनीय अपराध है और इसके परिणामस्वरूप दुर्घटनाएँ हो सकती हैं, जिससे न केवल बच्चों की जान को खतरा हो सकता है, बल्कि दूसरों की जान भी प्रभावित हो सकती है।
हल्द्वानी (Video): ट्रेन पर चढ़ा छात्र हाइटेंशन लाइन की चपेट में आया