नैनीताल | जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि, जिले के समस्त राजकीय कार्यालयों में भष्टाचार पर अंकुश लगाये जाने व भ्रष्टाचार के विरुद्ध सामूहिक भागीदारी को प्रोत्साहित करने हेतु एंटी-करप्शन हेल्पलाइन नम्बर- 1064 के बोर्ड समस्त राजकीय कार्यालयों में लगाना अनिवार्य है।
जिलाधिकारी ने समस्त कार्यालयाध्यक्षों को निर्देश दिये हैं कि भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाये जाने व भ्रष्टचार के विरुद्ध सामूहिक भागीदारी को प्रोत्साहित करने हेतु एवं भ्रष्टाचार के विरुद्ध जन-जागरूकता बढ़ाये जाने हेतु एंटी-करप्शन हेल्पलाईन नम्बर- 1064 के बोर्ड कार्यालयों में चस्पा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा 1064 नम्बर पर एप के माध्यम से या फोन से भी कोई भी व्यक्ति भ्रष्टाचार की शिकायत दर्ज कर सकता है।
यहां करें घूसखोरी की शिकायत
यदि किसी भी सरकारी कर्मचारी / अधिकारी द्वारा भष्टाचार के माध्यम से आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित की गयी हो तथा किसी कार्य हेतु रिश्वत की अवैध मांग की जा रही हो या अन्य व्यक्तियों/बिचोलियों के द्वारा पैसे लेकर भ्रष्टाचार किया जा रहा हो तो बिना भय के भ्रष्टाचारियों / भ्रष्टाचार के विरूद्ध टोल फ्री नम्बर- 1064, UK1064 APP तथा सतर्कता अधिष्ठान की वेबसाईट www.vigilance.uk.gov.in के माध्यम से शिकायत दर्ज करा सकते हैं। आपकी शिकायतों पर सतर्कता अधिष्ठान स्तर पर तत्परता से कार्यवाही की जायेगी।
Love Jihad in Haldwani: छह और हिंदू लड़कियों के संपर्क में था फरमूद