नैनीताल ब्रेकिंग : सुबह-सुबह भीषण अग्निकांड, तीन दुकानें जलकर खाक

नैनीताल| शहर के मल्लीताल बाजार में रविवार सुबह भीषण अग्निकांड से हड़कंप मच गया। यहां मोबाइल की बंद दुकान में आग भड़क गई। इस हादसे…




नैनीताल| शहर के मल्लीताल बाजार में रविवार सुबह भीषण अग्निकांड से हड़कंप मच गया। यहां मोबाइल की बंद दुकान में आग भड़क गई। इस हादसे में तीन दुकानें जलकर खाक हो गई। सूचना के बाद पहुंची दमकल विभाग की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया।

मिली जानकारी के मुताबिक रविवार तड़के करीब तीन बजे मल्लीताल गाड़ी पड़ाव क्षेत्र में चौकीदार ने मोबाइल की दुकान से धुआं और आग की लपटें उठती हुई देखी। जिससे उसके हाथ पांव फूल गए। तत्काल उसने दुकान स्वामी और आसपास के लोगों को फोन पर सूचना दी। जब तक बाहर निकल लोग मौके पर पहुंचे आग भीषण रूप ले चुकी थी।


देखते ही देखते आग ने अन्य दुकानों को भी चपेट में ले लिया। आग लगी दुकानों के ठीक ऊपर एक होटल भी स्थित है। जिसमें पर्यटक ठहरे हुए थे। होटल में धुआं भर जाने के कारण पर्यटकों और होटल कर्मियों में भी अफरा-तफरी मच गई। किसी तरह लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई।

सूचना के बाद दमकल विभाग मौके पर पहुंच गया। मगर बाजार की ओर वाहन नहीं जा पाने के कारण राहत कार्य चलाने में काफी देरी हो गई। कई घंटों की मशक्कत के बाद किसी तरह दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया। मगर तब तक तीन दुकानें सामान समेत जलकर राख हो गई।

एफएसएसओ चंदन राम आर्य ने बताया कि फिलहाल दुकान स्वामियों के साथ निरीक्षण कर नुकसान का आकलन किया जा रहा है। आग में मोबाइल और बेकरी का सारा सामान राख हो गया है। जिसमें लाखों के नुकसान की बात स्वामियों द्वारा कही जा रही है।

13 राज्यों में गवर्नर बदले, 9 में इसी साल चुनाव


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *