सीएनई रिपोर्टर
नैनीताल जिले के अंतर्गत नैनीताल-कालाढूंगी मार्ग के बजून के पास आज (मंगलवार) को एक दर्दनाक हादसा हो गया यहां सैलानियों की कार पर पहाड़ी से बोल्डर आ गिरा जिससे सैलानी की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे 108 की मदद से हायर सेंटर भेजा गया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची नैनीताल पुलिस ने राहत एवं बचाव अभियान चलाकर बोल्डर से पिचक चुके पर्यटक वाहन को कटर से काटकर अंदर फंसे लोगों को निकाला।
जानकारी के अनुसार नैनीताल के समीप बजून मार्ग में आज एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें गुड़गांव के एक पर्यटक की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि उनकी पत्नी गम्भीर रूप से घायल हो गयी है। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें Click Now
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दम्पति पर्यटक हरियाणा के गुड़गांव से नैनीताल घुमने आ रहे थे, हनुमंत तलवार जब अपनी क्रेटा कार संख्या HR26CW0789 से बजून के पास पहुंचे तब उनकी कार के ऊपर पहाड़ी से एक बोल्डर आ गिरा जिसकी वजह से गाड़ी चकनाचूर हो गयी और 55 वर्षीय हनुमंत तलवार की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि उनकी पत्नी मीना तलवार की गर्दन में गंभीर चोटें आईं है। मीना तलवार का प्राथमिक उपचार कर हल्द्वानी हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया।
रामनगर : सड़क हादसे में 72 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत, लेने गई वृद्धावस्था की पेंशन
उत्तराखंड : यहां गुलदार ने बनाया महिला को अपना निवाला, जंगल में मिला क्षत-विक्षत शव