4 और 5 दिसंबर को डामरीकरण के चलते यातायात डायवर्ट
भीमताल-रानीबाग मार्ग 4 और 5 दिसंबर 2025 को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक डामरीकरण के कारण बंद रहेगा। रूट डायवर्ट किया गया है। यात्रा से पहले मार्ग की जानकारी लें।
सीएनई रिपोर्टर, नैनीताल। बृहस्पतिवार 4 दिसंबर और शुक्रवार 5 दिसंबर 2025 को नैनीताल पुलिस ने राज्य मार्ग संख्या 10 (स्टेट हाईवे-10) पर डामरीकरण कार्य के कारण एक महत्वपूर्ण यातायात प्रतिबंध की घोषणा की है। असुविधा से बचने हेतु रूट डायवर्ट किया गया है।

नैनीताल के भीमताल प्रभाग में बोहराकून के पास किलोमीटर 13, 14 और 15 पर यह कार्य होगा, जिसके चलते भीमताल और रानीबाग के बीच सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन सुबह 8:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। इसलिए, यात्रियों को असुविधा से बचने के लिए भवाली-गेठिया-ज्योलिकोट वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करने की सलाह दी गई है।
रूट डायवर्ट : यातायात प्रतिबंध की पूरी जानकारी
नैनीताल पुलिस द्वारा जनहित में जारी एक सूचना के अनुसार, स्टेट हाईवे-10 पर सड़क सुधार का यह महत्वपूर्ण कार्य अगले दो दिनों तक चलेगा। दरअसल, यह प्रतिबंध बृहस्पतिवार 4 दिसंबर 2025 और शुक्रवार 5 दिसंबर 2025 को प्रभावी रहेगा। इसके परिणामस्वरूप, स्थानीय निवासियों, पर्यटकों और वाहन चालकों को इन तिथियों पर सुबह 08:00 बजे से सायं 18:00 बजे तक मुख्य मार्ग पर यात्रा न करने की हिदायत दी गई है।
वैकल्पिक मार्ग और यात्रियों के लिए निर्देश
यातायात को सुचारु बनाए रखने के लिए पुलिस ने यात्रियों से सहयोग की अपील की है। इसी कारण, जिन लोगों को उक्त तिथियों में सुबह 7:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक भीमताल से हल्द्वानी या हल्द्वानी से भीमताल की ओर यात्रा करनी है, उन्हें भवाली-गेठिया-ज्योलिकोट मार्ग (Bhowali-Gethia-Jyolikot Route) का प्रयोग करने का अनुरोध किया गया है। संक्षेप में कहें तो, यह वैकल्पिक मार्ग यात्रियों को उनकी मंज़िल तक पहुँचने में मदद करेगा और राजकार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में सहयोग भी सुनिश्चित करेगा।
आम जनता से सहयोग की अपील
नैनीताल पुलिस ने सभी संबंधितों – स्थानीय निवासियों, आम जनमानस, वाहन स्वामियों व चालकों तथा पर्यटकों – को इस अस्थाई प्रतिबंध से अवगत कराया है। इसलिए, सभी से अनुरोध है कि वे इस डामरीकरण कार्य के दौरान धैर्य रखें और यातायात नियमों का पालन करते हुए वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें। यह निर्माण कार्य सड़क सुरक्षा और यात्रा अनुभव को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक है। अतः, सभी से इस आवश्यक सरकारी कार्य को सफल बनाने में सहयोग करने की अपेक्षा है।

