HomeBreaking Newsखबर अपडेट : नैनीताल-भवाली मार्ग पूर्ण रूप से बंद, इस मार्ग से...

खबर अपडेट : नैनीताल-भवाली मार्ग पूर्ण रूप से बंद, इस मार्ग से करें यात्रा

नैनीताल। आज शुक्रवार दोपहर नैनीताल-भवाली मोटर मार्ग पर पाइंस के पास भारी भूस्खलन हो गया, जिसके चलते सड़क का एक बड़ा हिस्सा भी ध्वस्त हो गया है। प्रशासन ने नैनीताल-भवाली मार्ग पूर्ण रूप से बंद कर दिया है।

नैनीताल-भवाली मोटर मार्ग पर भूस्खलन

जिला प्रशासन ने बताया कि पाइंस के पास वन विभाग के व्यू प्वाइंट से 50 मीटर भवाली की तरफ लैंड स्लाइड से लगभग 20 मीटर के क्षेत्र में भूस्खलन हो गया है। मौके का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने लोनिवि को तत्काल सड़क रिस्टोर करने, ध्वस्त क्षेत्र की दोनों तरफ बैरिकेडिंग करने के निर्देश दिए ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना को रोका जा सके। इसके साथ ही विद्युत विभाग को तत्काल शहर की विद्युत व्यवस्था वैकल्पिक रूप से संचालित करने के निर्देश दिये।

ज्योलिकोट मार्ग से करें आवागमन – एसएसपी

एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि नैनीताल-भवाली मार्ग पूर्ण रूप से बंद किया गया है। नैनीताल से भवाली या इसके विपरित यात्रा करने वाले सभी वाहनों का आवागमन ज्योलिकोट नंबर-1 बैंड से रहेगा। जनता से अपील है कि यदि आप नैनीताल-भवाली मार्ग से यात्रा करने जा रहे हैं तो सुरक्षा के दृष्टिगत कृपया ज्योलिकोट मार्ग से ही आवागमन करें।

इस अवसर पर अपरजिलाधिकारी अशोक जोशी, उपजिलाधिकारी राहुल शाह, अधिशासी अभियंता लोनिवि, विद्युत, तहसीलदार नवाजिश खलिक, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शैलेश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Uttarakhand : यहां है Tigers की जन्नत, 252 बाघ ! इंसानी आबादी में दे रहे दस्तक

Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments