Tuesday, April 15, 2025
HomeAccidentगरमपानी-कोसी नदी अपडेट: चमोली निवासी वायुसेना के जवान की तलाश जारी

गरमपानी-कोसी नदी अपडेट: चमोली निवासी वायुसेना के जवान की तलाश जारी

हल्द्वानी/अल्मोड़ा अपडेट। यहां गरमपानी में कोसी नदी की गहराई व उफान से बेखबर नहाने उतरे दो वायुसेना के जवान नदी की लहरों में समा गए। घटनास्थल से करीब चार किमी दूर एक जवान का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है। घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आज रविवार की शाम करीब 4:40 बजे एयर फोर्स यूनिट भवाली के कैप्टन प्रशांत डागर को खैरना में सूचना मिली की उनकी यूनिट के 07 संविदा कर्मी भुजान से आगे (कोतवाली रानीखेत, जनपद अल्मोड़ा) नदी में स्नान कर रहे थे। जिसमें से 2 जवान नदी के तेज बहाव में बह गए हैं।

सूचना पर डूबे व्यक्तियों की तलाश में प्रमोद कुमार साह क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में थाना भवाली, खैरना चौकी, थाना बेतालघाट के पुलिस बल और एसडीआरएफ के जवानों के साथ राहत बचाव का अभियान चलाया। जिसमें एक जवान का शव बेतालघाट क्षेत्र में बरामद हुआ है। जबकि एक जवान की तलाश में पुलिस और एसडीआरएफ की टीम का सर्च अभियान जारी है।

मृतक की जवान की पहचान राजस्थान निवासी 25 वर्षीय रवि कुमार यादव के रूप में हुई है, जबकि चमोली जिले की थराली तहसील ग्वालदम निवासी जवान 21 वर्षीय संजय पांडे की तलाश जारी। बेतालघाट पुलिस ने मृतक का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़े : हल्द्वानी : रानीबाग स्थित गौला नदी में डूबे दो युवक, एक की मौत – एक की तलाश जारी

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments