Ramnagar | नैनीताल जिले के रामनगर से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां आज शनिवार को नेशनल हाइवे 309 पर धनगढ़ी नाले (Dhangarhi nala) में देखते ही देखते यात्रियों से भरी बस पलट गई।
गनीमत रही कि बस पानी के तेज बहाव में नहीं बही। इससे बड़ा हादसा होने से टल गया। बस में कुल 35 यात्री सवार थे। निजी बस पहाड़ से रामनगर आ रही थी। मौके पर जेसीबी मशीन मौजूद थी, जिसकी मदद से यात्रियों को बस से निकाला गया।
नैनीताल जिले में हो रही लगातार बारिश से नदी नाले पूरे उफान पर हैं, ऐसे में लोग अपनी जान जोखिम में डाल कर नदी नाले पार कर रहे है। ऐसा ही कुछ नेशनल हाइवे 309 पर धनगढ़ी नाले में देखने को मिला है। मौके पर मौजूद चश्मदीद लोगों का कहना है कि ड्राइवर की लापरवाही से बस पलटी है, नाला उफान पर चल रहा था फिर भी ड्राइवर ने नाले में बस पार कराने की सोची और यह हादसा हो गया। हालांकि जान माल के नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं कुछ लोगों को मामूली चोटें लगी हैं। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। जो आप नीचे देख सकते है…
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने इस मामले में डीएम नैनीताल और एसएसपी नैनीताल को निर्देश दिए कि नाले के दोनों किनारों पर पुलिस बल तैनात कर यातायात रोका जाए, ताकि कोई जनहानि न हो। |
बीते कई वर्षों से लगातार मानसून के दौरान धनगढ़ी नाले में कई लोगों की जानें चली गयी है। नाले के ऊपर पुल निर्माणाधीन है, कभी निर्माण एजेंसी की अपनी वजह से तो कभी फॉरेस्ट बोर्ड की आपत्तियों की वजह से पुल का निर्माण रुकता रहता है। कुल मिलाकर धनगढ़ी नाले के ऊपर पुल निर्माण का काम बेहद धीमी गति से चल रहा है। |
उत्तराखंड : PCS अधिकारी को पद से हटाया Click Now |
Driver ko 1 mahine ke liye Police remand pe de kar, saari khharish utarwa doh