Uttarakhand News | उधम सिंह नगर जिले के नानकमत्ता में रमेश रस्तोगी की गोली मारकर हुई हत्या मामले में पुलिस ने 24 घंटें के अंदर खुलासा कर दिया हैं, पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। रमेश रस्तोगी की हत्या पैसों के लेनदेन को लेकर की गई। एसएसपी ने पुलिस टीम को 2500 रुपए ईनाम की घोषणा की है।
नानकमत्ता निवासी 40 वर्षीय रमेश रस्तोगी की ग्राम देवरी की शिवा मार्केट में आराधना ज्वेलर्स नाम से दुकान है। मंगलवार शाम 7:45 बजे करीब रमेश रस्तोगी को अज्ञात हमलावरों दुकान में घुसकर उन पर फायरिंग कर दी। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के व्यापारियों में अफरा-तफरी मच गई। इसी बीच दोनों नकाबपोश युवक बाइक से फरार हो गए।
व्यापारियों ने घायल रमेश को खटीमा नागरिक चिकित्सालय में भर्ती कराया, लेकिन हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें बरेली के भोजीपुरा अस्पताल लिए रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
मामले में मृतका की पत्नी ने थाना खटीमा में तहरीर दी, तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया। एसएसपी ने खुलासे के लिए 8 अलग-अलग टीमों का गठन किया।
पुलिस ने तत्काल मामले की जांच शुरू की तो पता चला 3 हमलावर नकाबपोश एक मोटरसाइकिल में बैठकर घटनास्थल पर आये व उनमें से 2 ने उतरकर रमेश रस्तोगी को दुकान में जाकर गोली मार दी। पुलिस ने 8 घंटें के अंदर हत्या करने वाले तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया उनके पास से एक मोटरसाइकिल, नाजायज तमंचे दो 315 बोर, ओखा कारतूस दो 315 बोर, जिन्दा कारतूस दो 315 बोर बरामद हुए।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि, तीनों का मृतक (रमेश रस्तोगी) से पैसों का पुराना लेन-देन एवं रंजिश थी। पता चला कि घटना से कुछ समय पूर्व मृतक एवं मुख्य अभियुक्त सुरेन्द्र सिंह उर्फ सुख्खा के मध्य गाली गलौज एवं तीखी नोंक झोंक हुई थी तब से ही अभियुक्त मृतक के प्रति मन ही मन बदले की भावना रखता था। इसी भावना को लेकर मुख्य अभियुक्त द्वारा अपने पुत्र एवं भतीजे के साथ मिलकर साजिश के तहत मृतक (रमेश रस्तोगी) की गोली मारकर हत्या कर दी।
तीन लोग गिरफ्तार
1- सुरेन्द्र सिंह उर्फ सुख्खा पुत्र प्यारा सिंह निवासी फुलैया थाना खटीमा उधमसिंहनगर उम्र 50 वर्ष।
2- विक्रमजीत सिह पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी उपरोक्त उम्र 20 वर्ष।
3- लिखविन्दर सिंह पुत्र सतनाम सिंह निवासी ग्राम ड्यूरी थाना खटीमा, उधनसिंहनगर उम्र 23 वर्ष।