मुकेश अंबानी बेटे और मां के साथ महाकुंभ पहुंचे
![मुकेश अंबानी बेटे और मां के साथ महाकुंभ पहुंचे](https://creativenewsexpress.com/wp-content/uploads/2025/02/Mukesh-Ambani-.jpg)
UP News | रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी अपने बेटे अनंत अंबानी और मां कोकिलाबेन अंबानी के साथ महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज पहुंचे। महाकुंभ में कल 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा का स्नान है। संगम पर सुबह 8 बजे श्रद्धालुओं पर हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए जाएंगे।
#WATCH प्रयागराज: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी अपने बेटे अनंत अंबानी के साथ महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज पहुंचे। pic.twitter.com/8ThCYBjf2x
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 11, 2025
महाकुंभ में विदेशी श्रद्धालु भी भक्ति में लीन हैं। सेक्टर-17 स्थित शक्ति धाम शिविर में विदेशी श्रद्धालुओं ने गुरु दीक्षा ली। आज महाकुंभ का 30वां दिन है। दोपहर 2 बजे तक 95.58 लाख श्रद्धालुओं संगम में स्नान किया। 13 जनवरी से अब तक 45.74 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। संगम में जबरदस्त भीड़ है। हर जगह लोग ही लोग नजर आ रहे हैं। शहर में जाम जैसे हालात हैं। भीड़ को कंट्रोल करने के लिए कमिश्नर प्रयागराज विजय विश्वास पंत और DIG अजय पाल शर्मा सड़क पर उतर गए हैं।
#WATCH | Reliance Industries chairman Mukesh Ambani’s mother, Kokilaben Ambani arrives at Triveni Sangam to attend Mahakumbh in Prayagraj pic.twitter.com/1k2YHaf9Wi
— ANI (@ANI) February 11, 2025
इसके अलावा CM योगी आदित्यनाथ ने सोमवार की शाम STF चीफ अमिताभ यश को विशेष विमान से प्रयागराज भेजा। 52 नए IAS, IPS और PCS अफसरों को तैनात किया गया है। सभी को तत्काल प्रयागराज पहुंचकर ड्यूटी जॉइन करने को कहा गया है।
इधर, एक्टर आशुतोष राणा ने संगम में डुबकी लगाई। 12 फरवरी को होने वाले माघ पूर्णिमा स्नान को लेकर प्रयागराज में नई ट्रैफिक व्यवस्था लागू की गई है। 11 फरवरी की शाम 5 बजे से 12 फरवरी तक मेले में कोई भी वाहन नहीं चलेगा। योगी ने सोमवार शाम को महाकुंभ को लेकर समीक्षा बैठक की। कहा- माघ पूर्णिमा पर ट्रैफिक और क्राउड मैनेजमेंट के नियम सख्ती से लागू करें। सड़कों पर वाहनों की कतार नहीं लगनी चाहिए, न ही जाम की स्थिति होनी चाहिए।