बैडमिंटन, फुटबॉल और बॉक्सिंग प्रतियोगिताएं होंगी
CNE REPORTER, अल्मोड़ा। युवा खिलाड़ियों को खेल के माध्यम से आगे बढ़ाने और उनकी प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाने के उद्देश्य से सांसद खेल महोत्सव 2025 का आयोजन अल्मोड़ा जनपद में किया जा रहा है। यह आयोजन फिट युवा फॉर विकसित भारत अभियान के अंतर्गत जिला प्रशासन अल्मोड़ा एवं खेल विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होगा।
जिला क्रीड़ा अधिकारी अल्मोड़ा द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, यह खेल महोत्सव इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम, अल्मोड़ा में आयोजित किया जाएगा। प्रतियोगिताओं में जनपद की चयनित टीमें प्रतिभाग करेंगी।
इन खेलों में होंगी प्रतियोगिताएं
सांसद खेल महोत्सव 2025 के अंतर्गत निम्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा—
- बैडमिंटन
- वर्ग: अंडर-15 एवं अंडर-19 (बालक एवं बालिका)
- पात्रता: खिलाड़ी की आयु 01 जुलाई 2025 को 15/19 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए
- तिथि: 22 दिसंबर से 24 दिसंबर 2025
- फुटबॉल
- वर्ग: अंडर-19 (बालक)
- पात्रता: खिलाड़ी की आयु 01 जुलाई 2025 को 19 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए
- तिथि: 22 दिसंबर से 23 दिसंबर 2025
- बॉक्सिंग
- वर्ग: सब-जूनियर एवं सीनियर बालक
- पात्रता: खिलाड़ी का जन्म 01 जनवरी 2011 से 31 दिसंबर 2012 के मध्य होना अनिवार्य
- तिथि: 22 दिसंबर से 23 दिसंबर 2025
प्रतियोगिता से जुड़ी मुख्य शर्तें
- प्रतियोगिताएं नॉक-आउट आधार पर आयोजित की जाएंगी।
- प्रतिभागी टीमों को भोजन, आवास एवं यात्रा भत्ता शासन के नियमानुसार उपलब्ध कराया जाएगा।
- विजेता एवं उपविजेता टीमों/खिलाड़ियों को आकर्षक पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।
- प्रत्येक टीम में उत्तराखंड राज्य का मूल निवासी खिलाड़ी होना अनिवार्य है।
- खिलाड़ियों को अपना स्पोर्ट्स किट स्वयं लाना होगा।
- प्रत्येक जिले से फुटबॉल में केवल एक टीम ही प्रतिभाग कर सकेगी।
- सभी टीमों को 21 दिसंबर 2025 को सायं 5:00 बजे तक जिला खेल कार्यालय, अल्मोड़ा में उपस्थिति दर्ज करानी होगी।
सहमति एवं संपर्क
प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु संबंधित टीमों को अपनी सहमति/एंट्री ई-मेल के माध्यम से
📧 [email protected]
या मोबाइल नंबर 8954272878, 8475877421 पर 20 दिसंबर 2025 तक भेजनी होगी।
जिला क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि सांसद खेल महोत्सव 2025 युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने तथा जिले की खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

