मुनस्यारी। क्षेत्रीय सांसद अजय टम्टा ने आज कैलाश मानसरोवर यात्रा पथ पर बने मोटर मार्ग के उदघाटन के मौके पर चीन सीमा पर बन रहे धापा बोगड्यार मिलम मोटर मार्ग का मामला भी उठा दिया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि 2021 के मार्च तक इस मोटर मार्ग का भी निर्माण पूर्ण हो जाएगा। इससे मुनस्यारी में खुशी की लहर दौड़ गई है। क्षेत्रीय सांसद अजय टम्टा ने अपनी राजनैतिक कुशलता का परिचय देते हुए इस मौके पर छक्का लगा दिया। सांसद टमटा ने रक्षा मंत्री को मुनस्यारी तहसील के भीतर निर्माणाधीन मोटर मार्ग के संदर्भ में बात की। रक्षा मंत्री ने मोटर मार्ग के सामरिक व सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए उदघाटन के अवसर पर ही कह दिया कि इस मोटर मार्ग को भी अगले साल मार्च तक बना कर तैयार कर लिया जायेगा। इस बात की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में खुशी की लहर है।
मौके पर छक्का : मौका देख सांसद अजय टम्टा ने उठाया धापा-बोगडयार मिलम मार्ग का मुद्दा, राजनाथ बोले अगले वर्ष यह रोड भी हो जाएगी तैयार
मुनस्यारी। क्षेत्रीय सांसद अजय टम्टा ने आज कैलाश मानसरोवर यात्रा पथ पर बने मोटर मार्ग के उदघाटन के मौके पर चीन सीमा पर बन रहे…
Ajay tamta ji ..apka bhi jabab nahi. Uttrakhand ko eishe hi saputo ki awashkta he. Jai ho