शॉर्ट सर्किट से लाखों का नुकसान
रुड़की (हरिद्वार): रुड़की में देर रात चलती कार में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। शॉर्ट सर्किट से 2014 मॉडल की कार पूरी तरह जलकर राख हो गई, जिसमें लाखों का नुकसान हुआ। चालक ने समय रहते कूदकर बचाई अपनी जान।
हरिद्वार जिले के रुड़की में देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। कलियर थाना क्षेत्र के गुम्मावाला निवासी शादाब पुत्र लियाकत अली अपनी कार से ससुराल हकीमपुर जा रहे थे, तभी गांव से बाहर निकलते ही उनकी चलती कार में अचानक आग लग गई। कार से धुआं निकलते देख चालक शादाब ने तुरंत फुर्ती दिखाते हुए गाड़ी रोककर छलांग लगा दी और अपनी जान बचाई।
शादाब के बाहर निकलते ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते पूरी कार आग का गोला बन गई। कार मालिक ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद दमकल विभाग को घटना की जानकारी दी गई।
दमकल विभाग ने टाला बड़ा हादसा
सूचना मिलते ही रुड़की फायर यूनिट तत्काल मौके पर पहुंची। लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा के नेतृत्व में दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फायर कर्मियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर आग बुझाई और कार के डीजल टैंक को फटने से बचाया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
इस घटना में 2014 मॉडल की कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई। दमकल कर्मियों के मुताबिक, आग लगने का कारण वायरिंग में शॉर्ट सर्किट प्रतीत हो रहा है। इस अग्निकांड में कार मालिक का लगभग तीन लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। घटना के दौरान मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई थी।

