किच्छा न्यूज : क्षतिग्रस्त सड़कों को सुधारने के लिए आंदोलन 20वें सप्ताह में भी जारी
किच्छा। पुलभट्टा थाना अंतर्गत क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 74 की क्षतिग्रस्त सड़कों को दुरुस्त करने तथा निर्माणाधीन फ्लाईओवर का निर्माण जल्दी शुरू करने की मांग को लेकर 20 सप्ताह से चल रहा आंदोलन आज शनिवार को भी जारी रहा। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी तथा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुरेश पपनेजा की अगुवाई में पिछले 20 सप्ताह से 2 सूत्रीय मांगों को लेकर साप्ताहिक आंदोलन किया जा रहा है, इसी आंदोलन के तहत कांग्रेसी नेता पपनेजा के नेतृत्व में तमाम लोगों ने पुलभट्टा थाने के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर मानव श्रृंखला बनाकर नारेबाजी करते हुए क्षतिग्रस्त सड़कों का निर्माण जल्द करने तथा फ्लाईओवर का निर्माण जल्द शुरू करने की मांग की।
उन्होंने कहा कि अधिकारियों द्वारा पिछले कई माह से बजट आने तथा टेंडर जारी होने की बात कहकर गुमराह करने का काम किया जा रहा है, परंतु करीब 5 माह का समय बीतने के बाद भी धरातल पर कोई कार्यवाही नजर नहीं आ रही है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक उनकी 2 सूत्रीय मांगों पर कार्यवाही नहीं की जाएगी, उनका आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष गुड्डू तिवारी, क्षेत्र पंचायत सदस्य उदयवीर राजपूत, यूथ कांग्रेस जिला प्रवक्ता फिरदौस सलमानी, रामकिशोर शर्मा, नासिर प्रधान, जसवंत सिंह, ओम प्रकाश गंगवार, तोताराम, सोमपाल, वीरेंद्र शर्मा, सुनील कुमार, राजेंद्र कुमार, महेंद्र पाल, बांकेलाल, मोहम्मद अली, रामकिशोर व मदन गंगवार आदि मौजूद थे।