अल्मोड़ा। कुमायूं विवि के एसएसजे परिसर अल्मोड़ा में विभिन्न मांगों को लेकर चल रहा छात्रसंघ उपसचिव दीपक तिवारी व एनएसयूआइ के जिला सचिव विपुल कार्की का धरना वृहस्पतिवार को समाप्त हो गया। कैम्पस प्रशासन व आंदोलित छात्रों के बीच हुई सकारात्मक वार्ता के बाद यह निर्णय लिया गया है।
कैम्पस के निदेशक प्रोफेसर जगत सिंह बिष्ट ने पत्र लिखकर छात्रों को बताया कि उनकी अधिकांश मांगें विवि ने मान ली हैं। जहां तक कोरोना संक्रमण अवधि तक लिखित परीक्षा नहीं कराने की मांग है, तो स्नातकोत्तर अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा की अगस्त में तय तिथि मात्र संभावित है। परीक्षा कोरोना संक्रमण काल की स्थिति पर निर्भर करेगी। इसके बाद छात्र मान गए और छात्रसंघ उपसचिव दीपक तिवारी ने बताया कि उनकी अन्य मांगें पहले ही विश्वविद्यालय ने मान ली थी। सिर्फ अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा तिथि संबंधी मांग पर आपत्ति थी, तो वह भी स्पष्ट हो गई है। इसके बाद उन्होंने आंदोलन समाप्त करने का ऐलान किया। उन्होंने यह भी कहा कि यदि परीक्षाएं कोरोना संक्रमणकाल में करवाई गई, तो वे छात्रों की आवाज बनकर फिर लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने आंदोलन में साथ देेने के लिए येल्लो आर्मी, गोल्डन बॉयज व ब्लू आर्मी आदि छात्र संगठनों का आभार जताया।
अल्मोड़ाः कालेज प्रशासन से सकारात्मक वार्ता के बाद छात्र नेताओं का आंदोलन समाप्त
अल्मोड़ा। कुमायूं विवि के एसएसजे परिसर अल्मोड़ा में विभिन्न मांगों को लेकर चल रहा छात्रसंघ उपसचिव दीपक तिवारी व एनएसयूआइ के जिला सचिव विपुल कार्की…