हल्द्वानी। डीजल व अन्य चीजों के दामों में बढ़ेतरी की वजह से अब पहाड़ पर पहुंचने वाले सामान पर भी दिखेगा। कुमाऊं मंडल देवभूमि व्यापार मंडल के महामंत्री दया किशन शर्मा की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि अब पहाड़ को जाने वाले सामान का भाड़ा नई दरों से वसूला जाएगा।
हल्द्वानी से नैनीताल का भाड़ा अब 60 की जगह 70 रूपये प्रति कुंतल होगा। जबकि हल्द्वानी से अल्मोड़ा का भाड़ा 80 से बढाकर 92 रूपये प्रतिकुंतल किया गया है। रानीखेत का भाड़ा भी इसी दर से बढ़ाया गया है। बागेश्वर के लिए सामान का भाड़ा 110 रूपये से बढ़ाकर 125 रूपये प्रतिकुंतल कर दिया गया है। हल्द्वानी से चंपावत का माला भाड़ा 130 रूपये से बढ़ाकर अब 150 रूपये प्रतिकुंतल कर दिया गया है। पिथौरागढ़ का भाड़ा 150 से बढ़ाकर 170 रूपये प्रति कुंतल कर दिया गया है। डीडीहाट का माल भाड़ा 160 से बढ़ाकर 180 रूपये प्रति कुंतल हो गया है। हल्द्वानी से धारचूला व मुन्सयारी का भाड़ा 200 से बढ़ाकर 230 रूपये प्रति कुंतल कर दिया गया है। हल्द्वानी से थल व देवाल का माल भाड़ा 150 से बढ़ाकर 170 रूपये प्रतिकुंतल कर दिया गया है। बेरीनाग का माल भाड़ा 130 से बढ़ाकर 150 रूपये प्रति कुंतल कर दिया गया है।
देखें किराये भाड़े की ताजा सूची…