HomeUttarakhandAlmoraAlmora: एसएसपी के नगर भ्रमण में लपेट में आया मोटर मैकेनिक

Almora: एसएसपी के नगर भ्रमण में लपेट में आया मोटर मैकेनिक

— शराब के नशे में सवारियां ढो रहा टैक्सी चालक भी गिरफ्तार

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां एसएसपी ने नगर भ्रमण के दौरान बक्शीखोला में पाया​ कि एक मोटर मैकेनिक सड़क पर बेतरतीब ढंग से वाहनों को खड़ा करके वाहनों की रिपेयरिंग कर रहा है और इस बेतरतीबी से यातायात अवरूद्ध होने के साथ ही दुर्घटना की आशंका बन रही थी। इस पर तत्काल एसएसपी के निर्देश पर मोटर मैकेनिक का कोर्ट चालान काटा गया। दूसरी ओर इंटरसेप्टर प्रभारी ने शराब के नशे में टैक्सी में सवारियां ढो रहे एक चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

हुआ यूं कि जब गत दिवस एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने नगर भ्रमण किया, तो इस दौरान उन्होंने पाया कि माल रोड में बक्सीखोला के समीप एक मोटर मैकेनिक द्वारा सड़क पर बेतरतीब तरीके से वाहनों को खड़ा करके रिपेयरिंग का कार्य किया जा रहा था। इससे यातायात में अवरोध पैदा हो रहा था और उस जगह पर दुर्घटना की आशंका बन रही थी। इस पर एसएसपी ने तत्काल मौके पर इंटरसेप्टर प्रभारी जीवन सामन्त को बुलाया और इस मोटर मैकेनिक के विरुद्ध धारा 83 पुलिस एक्ट के तहत कोर्ट चालान की कार्यवाही करायी और उसे भविष्य में ऐसा कृत्य न करने की हिदायत दी।
टैक्सी चालक गिरफ्तार

अल्मोड़ा: यहां एक चालक शराब के नशे में टैक्सी चलाकर उसमें बैठी सवारियें की जान खतरे में डाल रहा था। यह टैक्सी चालक इंटरसैप्टर प्रभारी की लोधिया के पास चेकिंग की लपेट में आ गया। उसकी अल्टो कार संख्या यूके 01 टीए 4188 में दो सवारियां बैठी थी। इस कृत्य पर पुलिस ने चालक कमल टम्टा निवासी पलना ढौरा अल्मोड़ा को मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार करते हुए उसके वाहन को सीज कर लिया। वाहन में बैठी दोनों सवारियों को अन्य वाहन से उनके गंतव्य को भिजवाया गया।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments