BageshwarUttarakhand
Bageshwar: राजकीय चालक को मातृशोक

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: तहसीलदार मजिस्ट्रेट बागेश्वर के चालक कैलाश मिश्रा की माता प्रेमा देवी (85) का निधन हो गया है। जिनका सरयू-गोमती संगम तट पर अंतिम संस्कार कर दिया है। उनके निधन पर डीएम अनुराधा पाल, अपर जिलाधिकारी सीएस इमलाल, उप जिलाधिकारी बागेश्वर हरगिरि, एसडीएम गरुड़ आरके पांडेय, एसडीएम कांडा मोनिका, तहसीलदार दीपिका आर्या, तीतिसा जोशी, पूजा शर्मा, भगवती प्रसाद पन्त, संतोष लोहनी, विनोद तिवारी, भुवन तिवारी, बालम बिष्ट, भगत भौर्याल, दिनेश खेतवाल आदि ने गहरा दुःख व्यक्त किया है।