सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी।: सिरसा खेल मैदान में आयोजित बहुप्रतीक्षित गुरु गोरखनाथ क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य समापन हो गया है। खेल भावना और उत्साह से भरे इस प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में मां श्यामा देवी सड़का की टीम ने धूरा-11 को एक बेहद रोमांचकारी मैच में पराजित कर खिताबी जीत हासिल की।
मैच का विवरण: आखिरी ओवरों तक बना रहा रोमांच
टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला उम्मीद के मुताबिक बेहद संघर्षपूर्ण रहा। दोनों ही टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया, लेकिन निर्णायक क्षणों में धैर्य बनाए रखते हुए मां श्यामा देवी सड़का की टीम ने शानदार खेल दिखाया और जीत की ट्रॉफी अपने नाम की। मैदान में मौजूद दर्शकों ने खिलाड़ियों के हर शॉट और विकेट पर जमकर उत्साहवर्धन किया।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान भुवन चन्द्र ने शिरकत की। उन्होंने विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी व पुरस्कार प्रदान किए।
अपने संबोधन में ग्राम प्रधान ने कहा, “खेल न केवल शारीरिक विकास के लिए आवश्यक हैं, बल्कि ये अनुशासन और टीम वर्क की भावना भी पैदा करते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के आयोजन छुपी हुई प्रतिभाओं को निखारने का एक बेहतरीन मंच हैं।”
समिति का योगदान
टूर्नामेंट के सफल आयोजन में गुरु गोरखनाथ क्रिकेट टूर्नामेंट के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह जीना की देखरेख में पूरी टीम का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे, जिनमें मुख्य रूप से शामिल थे:
- मिंटू जीना
- महेंद्र सिंह जीना
- देवेंद्र सिंह नेगी
- राजेंद्र सिंह जीना
समिति के सदस्यों ने सभी खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इस तरह के खेल आयोजनों को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया। अंत में विजेता टीम ने अपनी जीत का जश्न मनाया।

