CNE REPORTER, कांडा (बागेश्वर)। उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के कांडा तहसील अंतर्गत भंतोला गांव से एक मां और उसकी 15 वर्षीय नाबालिग बेटी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई हैं।
दिल्ली में नौकरी करने वाले महिला के पति जब घर लौटे, तब उन्हें इस घटना की जानकारी हुई। काफी खोजबीन के बाद भी सुराग न मिलने पर पीड़ित पति ने स्थानीय पुलिस चौकी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है और पुलिस से अपनी पत्नी व पुत्री की जल्द सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है।
रिश्तेदारों में खोजबीन के बाद पुलिस की शरण में पहुंचा परिवार
प्राप्त जानकारी के अनुसार, भंतोला गांव निवासी गोपाल सिंह धामी पुत्र खीम सिंह धामी दिल्ली में रहकर नौकरी करते थे। घर पर उनकी पत्नी लछुली देवी और 15 वर्षीय पुत्री मुन्नी अकेले रहते थे। गोपाल सिंह ने बताया कि उनकी पत्नी और बेटी बीते 20 दिसंबर को बिना बताए कहीं चले गए।
जब वे घर पहुंचे और दोनों वहां नहीं मिले, तो उन्होंने अपने स्तर से सभी रिश्तेदारों, जान-पहचान वालों और आसपास के क्षेत्रों में उनकी तलाश की। काफी प्रयासों के बाद भी जब दोनों का कोई सुराग नहीं लगा, तो उन्होंने कांडा पुलिस चौकी में लिखित तहरीर देकर मदद मांगी है।
परिजनों की बढ़ी चिंता
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और वे किसी अनहोनी की आशंका से डरे हुए हैं। गोपाल सिंह ने पुलिस प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द उनकी पत्नी और मासूम बेटी को खोजा जाए। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है और आसपास के थानों को भी सूचित कर दिया गया है।

