HomeUttarakhandNainitalमोटाहल्दू न्यूज : सरकारी सस्ते गल्ले की नई दुकान खुली, उपभोक्ताओं को...

मोटाहल्दू न्यूज : सरकारी सस्ते गल्ले की नई दुकान खुली, उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ

मोटाहल्दू। सरकारी राशन के लिए परेशानी झेल रहे उपभोक्ताओं को अब नजदीकी क्षेत्र में राशन उपलब्ध होने लगा है, विगत कई महीनों से धनपुर, बच्चीपुर और तुलारामपुर के उपभोक्ताओं को दूर-दूर जाकर राशन प्राप्त करना पड़ रहा था। ग्राम सभा जयपुर खीमा के तुलरामपुर गांव में सोशियल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए आज ग्राम प्रधान सीमा पाठक ने सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का उद्घाटन किया।

पूर्व में विजेंद्र सिंह नाम से स्थापित दुकान के कार्ड धारकों को अब विनोद कुमार जोशी की नई दुकान से सरकारी सस्ते गल्ले का राशन उपलब्ध होगा, साथ ही मोटाहल्दू क्षेत्र में पूर्व में रोहित कुमार नाम से कार्ड धारकों का राशन भी विनोद कुमार जोशी की राशन की दुकान से ही उपलब्ध होगा। मोटाहल्दू क्षेत्र के लोगों को कहीं दूर नहीं जाना पड़ेगा। इसके लिए मोटाहल्दू बाजार में ही विनोद कुमार जोशी द्वारा राशन उपलब्ध कराया जाएगा।

जिसके लिए तैयारियां चल रही है संभवत एक दो दिन के भीतर यह दुकान भी शुरू हो जाएगी। ग्राम प्रधान खीमा पाठक का कहना है कि उनका मकसद है कि ग्राम सभा के व्यक्तियों को हर एक सुविधा से लाभान्वित करना, उनका ग्रामसभा के विकास के लिए लगातार प्रयास जारी है, आज राशन की दुकान खुलने से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है।

इस दौरान मुख्य रूप से प्रमोद जोशी, उप प्रधान राकेश कविदयाल, समाजसेवी कीर्ति पाठक, पार्वती जोशी, गिरिश सुनाल, राजू पंत, बंटी तिवारी, गिरीश पांडे, ब्रजेश कबड़ाल, एलडी तिवारी सहित तमाम लोग मौजूद थे।

उत्तराखंड की ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से
click now

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments