मोटाहल्दू : शराब की दुकान खुली तो सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शराब खरीदते दिखे बेवड़े

मोटाहल्दू। कोरोना वायरस कोविड-19 को लेकर 23 मार्च से शुरू हुए लॉकडाउन के बाद आज शराब की दुकानें सरकार के आदेश के बाद खोल दी…


मोटाहल्दू। कोरोना वायरस कोविड-19 को लेकर 23 मार्च से शुरू हुए लॉकडाउन के बाद आज शराब की दुकानें सरकार के आदेश के बाद खोल दी गई है, इसी क्रम में हल्दूचौड़ स्थित अंग्रेजी व देशी शराब की दुकान पुलिस की मौजूदगी में प्रातः 7:00 बजे खोली गई, इस दौरान हल्दूचौड़ चौकी के प्रभारी जगबीर सिंह व कामित जोशी ने दुकान सेल्समैन के साथ मदिरा के शौकीनों को सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाया और शराब की बिक्री शुरू कर दी गई लेकिन यह व्यवस्था कुछ ही देर चल सकी।

शराब खरीदने की होड़ में मदिरा के शौकीन कुछ इस तरह बरस पड़े उन्हें पुलिस द्वारा बताए गए नियमों का पालन करना तो दूर सभी ने एक साथ एकत्र होकर सोशियल डिस्टेंसिंग की खूब धज्जियां उड़ा डाली, प्राप्त जानकारी के अनुसार मदिरा के शौकीन व्यक्तियों को प्रति व्यक्ति अधिकतम दो बोतल शराब दी जा रही है। लगभग 45 दिन के बाद आज जैसे ही मदिरा के शौकीनों ने शराब भट्टी परिसर में कदम रखा तो उनके चेहरे में खुशी कुछ अलग ही झलक रही थी लेकिन जिस प्रकार हलद्वानी, हल्दूचौड़ व आसपास के एरिया में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है कहीं सरकार का शराब की दुकान खोलने का निर्णय भारी ना पड़ जाए भीड़ को देखकर ऐसा लग रहा था, मानो जैसे कुंभकरण 6 महीने सोता है और 1 दिन जागता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *