मोटाहल्दू। कोरोना वायरस कोविड-19 की महामारी में काम कर रहे कोरोना योद्धाओं का समाजसेवी संस्थाओं के द्वारा सम्मान किया जा रहा हैं। इसी क्रम में बुबु मार्बल हल्दूचौड़ के प्रबंधक राजेन्द्र अधिकारी व समाजसेवी युगल शर्मा को संस्था ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया। विदित हो कि कोरोना काल में अपने संसाधनों से गरीब व असहाय वर्ग की इस पूरे लॉकडाउन के दौरान मदद की लगभग 200 से अधिक जरूरतमंद लोगों को राशन किट, मास्क, सैनिटाइजर व अन्य जरूरी चीजें उपलब्ध कराई, बुबु मार्बल के प्रबंधक राजेन्द्र अधिकारी का कहना है कि उनका यह अभियान लगातार जारी है वह अभी भी जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हर वक्त तैयार हैं। वहीं युगल शर्मा का कहना है कि उन्होंने अपने स्तर से व सरकार द्वारा दी गई योजनाओं के अंतर्गत हर एक वर्ग को मदद पहुंचाई। नगर निगम हल्द्वानी के वार्ड नंबर 58 में हर जरूरतमंद तक लॉकडाउन के दौरान राशन किट पहुंचाई। कोरोना महामारी के चलते अपनी जान पर खेलकर दिन-रात लोगों की सेवा कर रहे है। जो बहुत ही सराहनीय है। इसी को लेकर सम्मान किया गया।
मोटाहल्दू न्यूज : राजेन्द्र व युगल को कोरोना योद्धा सम्मान
मोटाहल्दू। कोरोना वायरस कोविड-19 की महामारी में काम कर रहे कोरोना योद्धाओं का समाजसेवी संस्थाओं के द्वारा सम्मान किया जा रहा हैं। इसी क्रम में…