हल्द्वानी। मॉर्निंग वाँकर वैलफेयर क्लब भी जरूरतमंदों को आवश्यक सामग्री देने के लिए आगे आयाहै । पूर्व में भी क्लब द्वारा संकट के समय जनहित में इस प्रकार की सेवाएं दी जा चुकी हैं । विश्व में कोराना वायरस संक्रमण के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में पुलिस की भी जिम्मेदारी भी बढ़ी है।सिपाहियों के सहायतार्थ मॉर्निंग वाँकर वैलफेयर क्लब की ओर से नैनीताल के एसएसपी सुनील कुमार मीणा को 1000 मास्क, 50 सेनीटाइजर, 100 , हैण्ड स्पै सोप, 20 पेटी बिसलेरी पेयजल भेंट किए गए गये । क्लब की ओर से संरक्षक शुभाष गुप्ता, अध्यक्ष हरीश चन्द्र पान्डे,बसन्त जोशी,अनिल अग्रवाल, दामोदर गुप्ता, राजेश गुप्ता व उमेश सैनी उपस्थित रहे।