सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिला प्रशासन की ओर से दो दर्जन से अधिक होटलों का औचक निरीक्षण करके व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इस दौरान दर्जन भर से अधिक होटल व रिसोर्ट संचालकों को कमी पाये जाने पर नोटिस करते हुए सप्ताह भर में जवाब देने के निर्देश दिये गये हैं। ऐसा नहीं करने पर संचालकों पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार को एसडीएम सदर गोपाल सिंह चौहान के नेतृत्व में नगर क्षेत्र के अलावा निकटवर्ती इलाकों के होटल व रिसोर्ट में छापेमारी हुई। इस दौरान कसार देवी क्षेत्र के होटल, रेस्टारेंट व रिसोर्टों का भी निरीक्षण किया गया। जांच—पड़ताल के दौरान कई होटलों में पंजीकरण संबंधी व अन्य जरूरी कागजात नहीं पाये गये। जिस पर जिला प्रशासन ने दर्जन भर से अधिक होटल व रेस्टारेंट संचालकों को नोटिस जारी किया।
यह निरीक्षण जिला पूर्ति विभाग, पर्यटन, विद्युत, अग्निशमन, वस्तु एवं सेवा कर (GST) आदि विभागों के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। एसडीएम गोपाल सिंह चौहान के अनुसार शासन के आदेश पर यह कार्रवाई हुई है। उन्होंने कहा कि जो होटल, रेस्टोरेंट व रिसोर्ट पर्यटन विभाग में बिना पंजीकरण के चल रहे हैं या फिर जिनके पास अग्नि सुरक्षा, खाद्य सुरक्षा नहीं है omg omg अथवा जिनका जीएसटी में रजिस्ट्रेशन नहीं हैं, ऐसे संचालकों पर कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।
संयुक्त टीम ने अल्मोड़ा नगर के कुल 18 होटल व रेस्टोरेंट का निरीक्षण किया है। समाचार लिखे जाने तक दो दर्जन से अधिक होटल, रेस्टारेंट व रिसोर्ट का निरीक्षण हो चुका है। नोटिस जारी करने की कार्रवाई जारी है।
आक्रोश रैली अपडेट: अल्मोड़ा में ‘अग्निपथ’ से गुस्साए युवाओं ने बुलंद की आवाज