हरिद्वार : 54 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने नहीं दी पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा

हरिद्वार| आंकड़े चौंकाने वाले हैं पेपर लीक के बाद आज रविवार 12 फरवरी को दोबारा हुई पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा में 35 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने…

हरिद्वार| आंकड़े चौंकाने वाले हैं पेपर लीक के बाद आज रविवार 12 फरवरी को दोबारा हुई पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा में 35 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा नहीं दी। यानि 1582210 अभ्यर्थियों में से 54480 ने परीक्षा नहीं दी। जबकि 103730 अभ्यर्थी पटवारी भर्ती परीक्षा में शामिल हुए।

बता दें कि, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 13 जिलों में बनाये गए 598 परीक्षा केन्द्रों में अभ्यर्थियों की मौजूदगी का आंकड़ा जारी किया। परीक्षा के बाद जारी किए परीक्षा न देने वाले अभ्यर्थियों की संख्या के आंकड़े भी चौंकाने वाले है।

यह भी चर्चा है कि आंदोलन की वजह से देहरादून में मौजूद रहे कई अभ्यर्थी दूर दराज के परीक्षा केंद्रों में नहीं पहुंच पाए। हालांकि, उनके लिए बसों के इंतजाम का दावा भी किया गया था। दूसरी ओर, बेरोजगार संघ के आन्दोलन में गिरफ्तार हुए 6 युवाओं ने जमानत होने के बाद भी पटवारी भर्ती परीक्षा नहीं दी। उन्होंने शनिवार को बेल बांड भरने से मना कर दिया था।

गौरतलब है कि बेरोजगार संघ पटवारी भर्ती को स्थगित करने की मांग पर अड़ा हुआ था। लोक सेवा आयोग भी पूर्व में पटवारी भर्ती पेपर लीक के नकलचियों की सूची अपनी वेबसाइट पर जारी कर चुका है।

रेलवे ने रद्द की 360 ट्रेनें, सफर करने से पहले यहां देखें पूरी सूची


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *