वाह रे शिक्षा नीति ! प्रदेश में सामाजिक विज्ञान के 500 से अधिक पद रिक्त, महज 29 पदों के लिए जारी हुई विज्ञप्ति, कुमाऊं मंडल के विद्यालयों के लिए एक भी नही

CNE REPORTER, ALMORA प्रदेश में एलटी पदों में नियुक्ति के लिए शुरू की गई भर्ती प्रक्रिया में सामाजिक विज्ञान विषय के अभ्यर्थियों की घोर उपेक्षा…

फायर वाचरों का बीमा

CNE REPORTER, ALMORA

प्रदेश में एलटी पदों में नियुक्ति के लिए शुरू की गई भर्ती प्रक्रिया में सामाजिक विज्ञान विषय के अभ्यर्थियों की घोर उपेक्षा की गई है। इस विषय में जहां विभिन्न विद्यालयों में 500 से भी अधिक पद रिक्त हैं, वहीं मात्र इसके लिए 29 पदों के लिए नियुक्तियां की जा रही हैं।
एक आरटीआई में इस चैंकाने वाले तथ्य का खुलासा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार राज्य में सामाजिक विज्ञान विषय के 500 से अधिक पद रिक्त हैं, जिसमे कुमाऊं मंडल में 100, गढ़वाल मंडल में 143 पद रिक्त हैं, 68 पदों पर अतिथि शिक्षक कार्य कर रहे हैं और 100 के लगभग पद भूगोल प्रवक्ता में सहायक अध्यापक से प्रमोशन होने के बाद रिक्त हुए हैं। 100 पद अन्य विषय (इतिहास, अर्थशास्त्र, नागरिक शास्त्र) में प्रमोशन से रिक्त हुए हैं। फिर भी गतिमान एल.टी. भर्ती में केवल 29 पदों के लिए ही विज्ञप्ति निकाली गई है। वहीं कुमाऊं मंडल में एक भी पद नही निकाला गया है। जिससे अभ्यर्थी खुद को छला हुआ महसूस कर रहे हैं। इधर इस समस्या को लेकर सामाजिक विज्ञान (सामान्य) विषय के बीएड टीईटी अभ्यर्थियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने देहरादून में पूर्व दर्जा मंत्री रवींद्र जुगरान से मुलाकात की और समस्याओं से अवगत कराया। अभ्यर्थियों से अनुसार 2014 के बाद से सामाजिक विज्ञान विषय के सौतेला व्यवहार हो रहा है। आरटीआई से मिली जानकारी के अनुसार 2017 में हुई एल.टी. में भी सामाजिक विज्ञान के पदों को संख्या शून्य थी। अभ्यर्थियों का कहना है कि भर्ती प्रक्रिया में रिक्त पदों को जोड़कर पदों की संख्या बढ़ाई जाए, जिससे उनका भविष्य सुरक्षित हो सके। मंत्री जुगरान ने अभ्यर्थियों को उचित कार्यवाही का भरोसा दिया है। प्रतिनिधिमंडल में चंद्रशेखर पांडेय, सतपाल चैहान, हरीश खाती, नवीन कोरंगा आदि शामिल थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *