AlmoraUttarakhand
Almora News: कार चालक से 50 हजार से अधिक नगदी जब्त

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले के थाना दन्या की पुलिस एवं उड़नदस्ता टीम की संयुक्त चेकिंग में थाना गेट के समीप स्विप्ट डिजायर कार संख्या UK05 TA-3354 के चालक त्रिलोक सिंह पुत्र जमन सिंह निवासी बांस कोतवाली पिथौरागढ़ के कब्जे से 50,270 रुपये नगद बरामद किए।
राज्य में आचार संहित प्रभावी होने के कारण बिना वैध कागजात के अधिक मात्रा में नगद धनराशि रखने तथा ले जाने पर उसके चुनाव में दुरुपयोग की आशंका व्यक्त की जा रही है। बरामद धनराशि को सीज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। बरामदगी टीम मजिस्ट्रेट हरीश सिंह बिष्ट, उप निरीक्षक ललित सिंह व कांस्टेबिल अनिल कुमार शामिल रहे।